मेरठ, (ब्यूरो)। मेरठ में लगातार पारा गिर रहा है। हालत यह है कि धूप निकलने पर भी सर्द हवाएं बेहाल कर रही हैं। गुरुवार को सुबह शहरवासियों को ठंडक का अहसास हुआ वहीं दोपहर होते ही धूप खिलने लगी।
शुष्क रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वैसे तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम बना रहेगा, लेकिन रात में व सुबह सर्दी व दिन में धूप रहेगी व मौसम शुष्क रहेगा।
तापमान में गिरावट
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सुबह के समय हल्के कोहरे का अनुमान है। गुरुवार को मेरठ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्री नीचे था। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से दो डिग्री नीचे था।
अब बढ़ेगी सर्दी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर के लास्ट के सप्ताह में दिन और रात के तापमान में खासी गिरावट देखने को मिलेगी। जिससे सर्दी अधिक बढ़ेगी।
ये रहा न्यूनतम तापमान
तापमान - डिग्री सेल्सियस में
13 नवम्बर - 8.4
14 नवम्बर - 8.2
15 नवम्बर - 8.0
16 नवम्बर - 8.0
17 नवम्बर - 8.6
18 नवम्बर - 9.2
19 नवम्बर - 9.8 की संभावना
गिरा रहा पारा
गौरतलब है कि मेरठ और आसपास के जिलों में में पारा लगातार गिर रहा है। बीते रविवार की रात मेरठ का पारा गिर कर 8.2 डिग्री पर पहुंच गया था। प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडी रात मेरठ की रही थी। इसके बाद 15 नवम्बर को भी पारा 8 डिग्री रहा, अब 18 नवम्बर को 9.2 रहा। हालांकि ये पारा कम रहा लेकिन अन्य दिनों की तुलना में अधिक रहा। इस समय हिमालय क्षेत्र से ठंडी हवाओं का निर्बाध प्रवाह हो रहा है, दिन में मौसम साफ है।
जम्मू के बराबर तापमान
सर्दी का आलम यह है कि जम्मू वैष्णो देवी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मेरठ में भी गुरुवार को यही न्यूनतम तापमान रहा। देहरादून का न्यूनतम तापमान इससे अधिक रहा है 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, शिमला में भी 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिछले साल का न्यूनतम तापमान
दिन - डिग्री सेल्सियस
1 नवम्बर - 11
2 नवम्बर- 11
3 नवम्बर- 10
4 नवम्बर - 11
5 नवम्बर 11
6 नवम्बर- 11
7 नवम्बर - 12
8 नवम्बर- 11
9 नवम्बर - 10
10 नवम्बर- 11
11 नवम्बर- 11
12 नवम्बर- 12
13 नवम्बर- 12
14 नवम्बर 11
15 नवम्बर- 11
16 नवम्बर- 16
17 नवम्बर- 13
18 नवम्बर- 11
19 नवम्बर- 9
20 नवम्बर - 8
लास्ट इयर में नवंबर के लास्ट वीक का न्यूनतम तापमान रहा
26 नवम्बर- 10
27 नवम्बर- 10
28 नवम्बर- 10
29 नवम्बर- 7
30 नवम्बर- 7