मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय के सामने मिट्टी का छोटा पहाड़ बनाकर उस पर पौधरोपण किया गया। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उसके उपरांत सभी सेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया।
आसपास सफाई की
मौके पर सभी स्टूडेंट्स ने वहां आसपास की सफाई की। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रो। योगेश कुमार ने बताया कि हमें राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्यों को अपने जीवन में उतरना चाहिए तथा स्कूल के साथ-साथ समाज की समस्याओं को दूर करने तथा जनजागरण में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।
पौधों के प्रभाव पर दिया व्याख्यान
वही कार्यक्रम अधिकारी डॉ। संदीप कुमार ने रोपे गए पौधों के वातावरण पर होने वाले प्रभावों पर विस्तार से व्याख्यान दिया। इस दौरान डॉ। श्वेता जैन, वरिष्ठ वॉलिंटियर्स आशीष कुमार, दीपांशु, दीपांशु चौधरी, नव्या, आयुषी, शान मोहम्मद, राहुल रंजन, कनिष्क, अंकित, कन्हैया कुमार, आकाश व नेहा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।