मेरठ (ब्यूरो)। एक बार फिर शहर की आबोहवा में प्रदूषण का जहर घुलना शुरू हो गया है। बीते तीन दिनों में ही वायु प्रदूषण के मामले में मेरठ दिल्ली से आगे निकल चुका है। महानगर की हवा में कितना जहर घुला है। इसका गवाह एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) बन रहा है। मंगलवार को शहर का एक्यूआई जहां 181 था। वहीं, वायु प्रदूषण का लेवल बुधवार को बढ़कर 229 तक पहुंच गया। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी शहर की यह आबोहवा और अधिक खराब होगी। मौसम में बदलाव के साथ हवा में धूल मिट्टी के कण घुलते जा रहे हैं। शहर में वाहनों की संख्या बेलगाम है। इससे, सांस के मरीजों के लिए हवा खतरनाक होती जा रही है।
मॉडरेट से पूअर हुई हवा
हवा में तेजी से प्रदूषित होने के कारण सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के इंडेक्स में शहर की हवा मॉडरेट यानि मध्यम स्तर के पॉल्यूशन से बढ़कर अब पूअर यानि खराब स्तर पर पहुंच गई है। जहां मॉडरेट स्तर पर दमा के मरीजों के लिए हवा सांस लेने लायक नहीं होती है। वहीं, पूअर स्तर पर हवा आमजन, बुजुर्ग और बच्चों की सेहत को काफी नुकसान पहुंचाती है। इस कारण से प्रदूषण का यह स्तर शहर के लोगों के लिए सही नहीं है।
मेरठ से बेहतर दिल्ली की हवा
सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड की सूची पर नजर डालें तो मेरठ का एक्यूआई आसपास के जनपदों से भी ऊपर निकल चुका है। मेरठ के पड़ोसी गाजियाबाद का एक्यूआई भी पूअर स्तर पर 236 पर बना हुआ है। वहीं, दिल्ली की हवा अभी मेरठ से बेहतर है। पिछले तीन दिन में दिल्ली का प्रदूषण स्तर मेरठ से कम चल रहा है।
पिछले तीन दिन का एक्यूआई
दिनांक मेरठ दिल्ली
21 मार्च 297 271
22 मार्च 181 180
23 मार्च 229 206
एनसीआर का 23 मार्च का एक्यूआई
शहर एक्यूआई
मेरठ 229
बागपत 198
दिल्ली 206
गाजियाबाद 236
ग्रेटर नोएडा 179
नोएडा 172
वर्जन
इस सीजन में हवाओं के साथ धूल मिट्टी के कण घुलना शुरू हो जाते हैं। पॉल्यूशन का स्तर भी अप डॉउन होता रहता है। यह वाहनों की संख्या पर निर्भर करता है। इसलिए प्रदूषण स्तर प्रभावित हो रहा है।
- योगेंद्र कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी