सूदखोर से तंग आकर जहर खाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा था देवेंद्र
Meerut। सूदखोर से तंग जहर खाकर जान देने वाले देवेंद्र के आरोपी सूदखोर रिंकू को मेडिकल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने बताया कि देवेंद्र ने अपने मकान का बैनामा उसके नाम कर दिया था। उस पर जो आरोप लगाए गए है वह झूठे और बेबुनियाद है।
क्या था मामला
मेडिकल थाना क्षेत्र के सराय काजी निवासी देवेंद्र ने भावनपुर निवासी एक सूदखोर रिंकू से एक लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। इसके एवज में देवेंद्र ने सूदखोर को ढाई लाख रूपये ब्याज समेत लौटा भी दिए थे। सूदखोर ने एक लाख की रकम को ब्याज लगाकर 14 लाख की बना दिया था। वह अब रकम देने में पीडि़त असमर्थ था। सूदखोर मंगलवार को देवेंद्र के घर पहुंचा था और अपना ताला डाल कर देवेंद्र को देख लेने की धमकी भी दी थी। देवेंद्र मंगलवार को जहर खाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा था और आपबीती बताते हुए खुद जहर खाने की बात कबूल की थी। जिसको उपचार के लिए मेडिकल पुलिस ने भर्ती कराया था, जहां देवेंद्र ने दम तोड़ दिया था।
आरोपी को किया गिरफ्तार
मेडिकल इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, विवेचना में आरोपी के बयान भी शामिल किए जा रहे है।