मेरठ (ब्यूरो)। कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में सिंथेटिक टै्रक के लिए कार्य शुरू हो गया है। इसको लेकर बकायदा यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि। के अधिकारियों ने कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में सिंथेटिक टै्रक के लिए नपाई भी की है। कंपनी के इंजीनियर राहुल पंवार ने बताया कि सिंथेटिक ट्रैक की नपाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। इस माह के अंत तक कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
आया है आधा बजट
स्टेडियम में कई सालों से सिंथेटिक टै्रक की मांग की जा रही है। जनवरी 2024 में शासन ने टै्रक के लिए 4.28 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। टै्रक का निर्माण कुल 8.56 करोड़ में होना है।
मिलेगा खिलाडिय़ों को लाभ
स्टेडियम में प्रतिदिन 800 खिलाड़ी यहां विभिन्न खेलों के लिए अभ्यास करते हैं। वर्तमान में नेशनल व इंटरनेशनल सभी प्रतियोगिताएं सिंथेटिक टै्रक पर होती हैं। मेरठ में सिंथेटिक टै्रक न होने से खिलाडिय़ों को बाहर जाकर तैयारी करनी पड़ती है।
400 मीटर का ट्रैक
योजना के तहत 400 मीटर का सिंथेटिक टै्रक तैयार किया जाएगा। इसके अलावा शॉटपुट, लांग जंप, हाईजंप, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक आदि इवेंट के टै्रक को भी सिंथेटिक से तैयार किया जाएगा। सिंथेटिक टै्रक एक तरह की रबर को कुसिंग करके बनाया जाएगा। यह हर मौसम के अनुकूल होता है।
सिंथेटिक टै्रक से खिलाडिय़ों की परफॉरमेंस में भी सुधार होगा। उन्हें अन्य जिलों में तैयारी के लिए नहीं जाना होगा।
पारुल चौधरी, इंटरनेशनल एथलीट
नेशनल व इंटरनेशनल खेलों में पदकों की संख्या को बढ़ाने में यह टै्रक बहुत सहयोग करेगा। तैयारी अच्छी होगी तो पदक भी अधिक आएंगे।
प्रीति पाल, इंटरनेशनल पैरा एथलीट
खेल और खिलाड़ी दोनों के लिए ये ट्रैक बेहद जरूरी है। इसके बाद यकीनन खिलाडिय़ों के मेडल की संख्या में इजाफा होगा।
प्रियंका गोस्वामी, एथलीट
सिंथेटिक टै्रक न होने से खिलाड़ी चोटिल होते रहते हैं। अब इससे खिलाडिय़ों को बड़ी राहत मिलेगी।
गौरव त्यागी, कोच, कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम