मेरठ ब्यूरो। सीसीएस यूनिवर्सिटी में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की कोर्डिनेटर प्रो। नील जैन गुप्ता रही। इस दौरान स्टूडेंट्स में देशभक्ति की ऊर्जा का संचार हुआ। इस मौके पर छात्रों ने अमर सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धांजलि दी।

दीप प्रज्जवलित किया

कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन सावन कुमार और अभिलाषा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र कल्याण अधिष्ठाता भूपेंद्र सिंह, कार्यक्रम संयोजिका प्रो। नीलू जैन गुप्ता, प्रो। जेएस भारद्वाज, प्रो। योगेन्द्र सिंह, डॉ। जमाल अहमद सिद्दीकी प्रो विघ्नेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके की। छात्र परिषद के अध्यक्ष अमित सिंह नयाल ने स्वागत भाषण दिया।

देशभक्ति के गीतों पर दी प्रस्तुति

कार्यक्रम में गार्गी और हिमांशु सिसोदिया ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समाजशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने क्रांतिकारियों का केसरिया रंग नाटिका प्रस्तुत कर भगत सिंह के जीवन का एक अहम हिस्सा प्रस्तुत किया। निशांत और वर्षा ने भगत सिंह के जीवन पर जोशीले अंदाज में सुंदर कविता प्रस्तुत की।

भगत सिंह से लें सीख

इस मौके पर प्रो। वाई। विमला ने छात्रों को भगत सिंह के जीवन से अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रहने की सीख लेने को आवाह्नन किया। प्रो। जेएस भारद्वाज ने नव संवत्सर 2080 पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रो। दिनेश कुमार, डॉ। जितेन्द्र गोयल, डॉ। नेहा गर्ग, डॉ। अजित सिंह, डॉ। विवेक त्यागी मितेंद्र कुमार गुप्ता, सोनम भूषण, परिषद् से दीपक, छात्रों में अमित सिंह नयाल, अभिलाषा चौधरी, सौरभ कुमार, वृंदा, वर्षा, सावन कन्नौजिया सहित 250 छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।

देश के विकास में योगदान दें

इससे पूर्व साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा सबसे पहले भगत सिंह राजगुरु वह सुखदेव की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर छात्र निशांत कुमार ने एक देश भक्ति कविता सुनाई। प्रो। वाई विमला ने कहा कि भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी।जब हम इनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता देंगे। देश के विकास में बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रो। विध्नेशकुमार त्यागी, प्रो।नीलू जैन गुप्ता इंजीनियर प्रवीण पवार मितेंद्र कुमार गुप्ता, दीपक त्यागी आदि मौजूद रहे।