मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें बीते दिनों हुई एमबीबीएस व वैदिक गणित के पेपर में आउट ऑफ सिलेबस कोर्स आने पर शिकायत की गई थी। इस मामले में बैठक में फैसला लिया गया। अब आउट ऑफ सिलेबस आए सवालों के अनुसार माक्र्स को एडजेस्ट किया जाएगा। पूर्णांक को कम करते हुए इस पेपर में माक्र्स दिए जाएंगे।
आ सकेंगे कैलकुलेटर
परीक्षा समिति में निर्णय लिया गया है कि बीकॉम, एमकॉम, बीबीए, एमबीए की परीक्षा में परीक्षार्थी सामान्य कैलकुलेटर ले जा सकेंगे। इससे कैलकुलेशन करने में आसानी होगी। इसके साथ ही वीसी ने कहा कि सभी स्टूडेंट्स की समस्या को समय से सुना जाए। उनकी समस्याओं का हल हो सके व उनको किसी तरह की परेशानी का सामना न कर ना पड़े।
जल्द दूर करें समस्याएं
वीसी प्रो। शुक्ला ने एडमिशन में आने वाली स्टूडेंट्स की समस्याओं को दूर किया जाए। पहली मेरिट से समय से एडमिशन की प्रक्रिया की जाए ताकि आगे की प्रक्रिया समय से हो। मीटिंग की अध्यक्षता वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने की, मीटिंग में रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ। अश्वनी कुमार, प्रो। मृदुल गुप्ता, प्रो। हरे कृष्ण, प्रो। नवीन चंद्र लोहानी, प्रो। रुप नारायण, प्रो। एसएस गौरव आदि मौजूद रहे।