मेरठ (ब्यूरो)। गंगानगर स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी की मेन बिल्डिंग में शनिवार को सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिए टॉपर्स को अमृता विश्व विद्यापीठम एवं आईआईएमटी यूनिवर्सिटी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड फंक्शन में सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 80 परसेंट या उससे ज्यादा माक्र्स लाने वाले स्टूडेंट्स को चीफ गेस्ट डीएफओ राजेश कुमार ने सम्मानित किया।

500 से ज्यादा स्टूडेंट्स सम्मानित
सुबह नौ बजे से आईआईएमटी के मेन हॉल में स्टूडेंट्स की भीड़ जुटने लगी थी। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम में 500 से अधिक स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान करियर काउंसलर एकता शर्मा ने स्टूडेंट्स को करियर के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जीवन में करियर में सफलता पानी है तो लक्ष्य निर्धारित करें, दूसरों की बातों ने आए।

डीएफओ ने शेयर किए अनुभव
कार्यक्रम मेंं चीफ गेस्ट डीएफओ राजेश कुमार ने अपने अनुभव शेयर किए, उन्होंने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि मैं दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एवं संयोजकों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस कार्यक्रम को रखा। उन्होंने बच्चों के साथ पेरेंट्स को भी सम्मान का अवसर दिया। यहां जितने भी स्टूडेंट्स नजर आ रहे हैं। अपने पेरेंट्स के साथ आप सभी ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। इसमें आपके पैरेंट्स की भी मेहनत है। इसके लिए आप तालियों के हकदार हैं। यदि आप 10 घंटे पढ़ाई करते हैं, तो आपकी मां भी आपके साथ दस घंटे जुटी रहती है। हो सकता है कि पिता शायद पूरे समय न रहे, लेकिन मां पूरा ध्यान देती है। तो सबसे ज्यादा तालियां आपको मदर के लिए बजानी चाहिए। मैं सभी माताओं को नमन करता हूं कि उन्होंने आपके साथ इतनी मेहनत की। क्योंकि आप सभी मेरठ का ही नहीं बल्कि यूपी और पूरे भारत का भी भविष्य है। अलग-अलग क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर सकते हैं।

खुद करें अपने करियर का चुनाव
डीएफओ ने कहा कि आप सभी इंटर पास कर चुके हैं या फिर हाईस्कूल पास कर चुके हैं। आपके लिए यह बात बहुत ही जरूरी है कि आप किसी के दवाब में आकर करियर न चुनें, मैं पेरेंट्स से भी कहूंगा कि वो बच्चों पर दवाब न बनाएं, उन्हें रुचि का करियर चुनने दें। बच्चों से कहूंगा कि आपको पैरेंट्स गाइड जरूर करेंगे लेकिन आखिरी फैसला आप ही करेंगे। हमारे समय में इतना इंटे्रक्शन नहीं था, लेकिन आपके समय में आपको काउंसिलिंग की सुविधा मिल रही है। और सिर्फ स्टूडेंटस की ही नहीं बल्कि पैरेंट्स की भी काउंसिलिंग हो रही है। मैं सभी माता-पिता से अनुरोध करूंगा कि अपने बच्चों को उनके पसंदीदा फील्ड में पढ़ाएं। और उस फील्ड से संबंधित लोगों से मिलवाएं ताकि वो उनके अनुभवों से कुछ सीख सकें।

मेडिकल में भी बेहतर करियर
कार्यक्रम में अमृता विश्वविद्यापीठम् यूनिवर्सिटी से डायरेक्ट्रट ऑफ एडमिशन एवं मोटिवेशनल स्पीकर व करियर काउंसलर शुभम तोमर ने स्टूडेंट्स को करियर की शुरूआत 'कैसे की जाएÓ इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि करियर बनाने के लिए इंटर के बाद कई कोर्स हैं, जिसमें पढ़ाई कर स्टूडेंट्स बेहतर करियर बना सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अमृता यूनिवर्सिटी के चेन्नई बेंग्लुरू के अलावा फरीदाबाद में हॉस्पिटल भी हैं। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर स्टूडेंटस मेडिकल फील्ड में भी करियर बना सकते हैं, कोर्स की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बीएससी ऑपरेशन थिएटर कोर्स में ऑपरेशन कक्ष में कैसे कार्य होता है। इसकी पढ़ाई होती हैं। उन्होंने बताया कि बीएससी डायलिसिस थैरेपी, बैचलर ऑफ फिजिशियन एसोसिएट सहित कई कोर्स में पढ़ाई कर स्टूडेंट्स बेहतर पैकेज पा सकते हैं।

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अल्टीमेट स्टूडेट्स सम्मान समारोह में शामिल होकर अच्छा लगा। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स और पेरेंट्स सभी को बुलाया गया। इस दौरान होनहारों को सम्मानित करने का मौका मिला, जो मेरे लिए गर्व की बात है।
अमित कुमार यादव, सेल्स ऑफिसर, पायलेट राइटिंग इज इमोशन

सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स में उत्साह नजर आया। स्टूडेंट्स की मेहनत का ही नतीजा है आज उनके पेरेंट्स भी गौरवपूर्ण क्षण महसूस कर रहे हैं। बच्चों को सम्मानित करके मुझे अच्छा लगा।
अंकित गुप्ता, ब्रांच हेड मेरठ, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस तरह के कार्यक्रम से जुड़कर अच्छा लग रहा है। मेधावियों को सम्मानित करना एक बेहतरीन पहल है, मुझे काफी अच्छा लगा इतने बच्चों को और उनके साथ पेरेंट्स को सम्मानित होते देखना। यकीनन इससे स्टूडेंट्स के साथ ही उनके पेरेंट्स का भी मनोबल बढ़ता है। इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
डॉ। मयंक अग्रवाल, एमडी आईआईएमटी

ये है स्पांसर
को -प्रजेंटिंग स्पांसर- अमृता विश्वविद्यापीठम एवं आईआईएमटी
पावर्ड बाई- पायलेट राइटिंग इज इमोशन
बैंकिंग पार्टनर- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक