मेरठ (ब्यूरो)। डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर, खांसी, जुकाम और सिरदर्द ये बीमारियों हर साल लोगों को बीमार बनाती हैैं, ये तो सब जानते हैैं। लेकिन इस बार इन बीमारियों के चलते न केवल बाजार में फुटकर विक्रेताओं पर दवाओं की शार्टेज हो रही है बल्कि एंटीबायोटिक दवाओं की डिमांड भी बहुत बढ़ गई है। हालांकि होलसेल बाजार में स्टाकिस्ट पर्याप्त मात्रा में दवा का स्टाक जुटाने में लगे हैैं।
ढाई गुना बढ़ा कारोबार
डेंगू और वायरल के प्रकोप की वजह से दवाओं की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। थोक दवा विक्रेताओं ने बताया कि इन दिनों सबसे ज्यादा मांग एंटीबायोटिक की बढ़ी है। इसके अलावा पैरासिटामोल की बिक्री चार गुना, कफ सिरप और पेन किलर की बिक्री में दो से तीन गुना की वृद्धि हुई है। स्थिति यह है कि आम दिनों में जहां रोजाना बुखार की दवाओं के 40 से 50 हजार पैकेट की बिक्री हुआ करती थी। वहीं अब यह मांग बढ़कर 80 हजार पैकेट प्रतिदिन तक पहुंच गई है। वहीं कफ सिरप की डिमांड इस समय तीन गुना तक अधिक है। स्थिति यह है कि सबसे ज्यादा एंटीबायोटिक की छह गुना, पैरासिटामोल की चार गुना, कफ सिरप और पेन किलर की दो-तीन गुना मांग बढ़ी है।
कौन-कौन सी दवाओं की बढ़ी बिक्री
दवा का नाम पहले बिक्री अब ब्रिकी
पैरासिटामोल 15 से 20 हजार 50 से 60 हजार
डोलो 650 10 से 12 हजार 40 से 50 हजार
पेन किलर 25 से 30 हजार 80 से 90 हजार
कफ सिरप 20 से 25 हजार 40 से 45 हजार
एंटीबायोटिक 1.5 से 2 लाख 10 से 12 लाख
फैक्ट्स एक नजर में
जनपद में करीब 5 हजार से अधिक मेडिकल स्टोर
जिले में प्रतिदिन 300 करोड़ से अधिक का दवा कारोबार होता है
अब तक डेंगू प्रभावित मरीजों की संख्या 600 से अधिक
पिछले एक सप्ताह डेंगू के मरीजों की संख्या
11 अक्टूबर- 13
12 अक्टूबर- 35
13 अक्टूबर- 15
14 अक्टूबर- 18
15 अक्टूबर- 14
16 अक्टूबर- 23
दवाओं की डिमांड हर साल इस माह में बढ़ ही जाती है लेकिन इस बार बुखार का दायरा गत वर्ष की तुलना में अधिक है जिस कारण से गांव देहात में बुखार, एंटी बायोटिक की डिमांड अधिक है।
नरेश चंद गुप्ता, अध्यक्ष मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
बुखार की दवाओं की डिमांड में दो गुने से अधिक का इजाफा हुआ है। स्थिति यह है कि डिमांड को देखते हुए स्टॉक भी अधिक एकत्र किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार कमी ना रहे।
रजनीश कौशल, महामंत्री, मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
इन दिनों बुखार, खांसी, जुकाम, दर्द के साथ-साथ एंटीबायोटिक दवाओं की बिक्री में तेजी आ गई है। कफ सीरप की कुछ शार्टेज हो रही है लेकिन उसकी भी डिमांड पूरी की जा रही है।
घनश्याम मित्तल, महामंत्री, होलसेलर एंड रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन