मेरठ,(ब्यूरो)। वहीं, टोक्यो पैरालिंपिक के पदकवीरों के स्वागत में शहर के चौराहों को सजाया गया। गुरुवार के कार्यक्रम के लिए बुधवार शाम को ही पैरा ओलंपिक खिलाड़ी पहुंचे। शहर के विभिन्न चौराहों और मार्गों को खिलाडिय़ों के स्वागत के लिए सजाया गया। अधिकतर खिलाड़ी देर रात तक अपने निर्धारित होटलों में पहुंचे। इस कारण से प्रशासन के स्तर पर देर रात तक स्वागत समारोह चलता रहा।
2 हजार रहेंगे पुलिसकर्मी
एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक सीएम की सुरक्षा में अब दो हजार पुलिसकर्मियों का सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। कुछ पुलिस के जवान सार्दी वर्दी में भी तैनात रहेंगे। साथ ही लोगों पर नजर रखेंगे। बुधवार शाम को कार्यक्रम स्थल पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ड्यूटी का रिहर्सल कराया। इसके साथ ही सभी को ड्यूटी चार्ट सौंप दिया गया। सुबह सात बजे से कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की तैनाती शुरू हो जाएगी।

8 जिलों की फोर्स
सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर आठ जनपदों से एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी बुलाए गए है। दरअसल, कार्यक्रम से दो दिन पहले ही स्टेशन मास्टर को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सीएम की सुरक्षा में अतिरिक्त फोर्स बढ़ा दी गई है। अब दो हजार पुलिसकर्मियों का सुरक्षा घेरा तैयार होगा।

सात बजे से ड्यूटी
बुधवार की शाम एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सुरक्षा के नोडल अधिकारी एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव के साथ मिलकर रिहर्सल की। गुरुवार की सुबह सात बजे से सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद कर दिए गए है।

7 जोन में बांटा
एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को सात जोन और 14 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एएसपी को दी गई है, उनके साथ एक प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहेेंगे। इसी तरह से सेक्टर का जिम्मा सीओ को सौंपा गया है। बाहरी सुरक्षा घेरे के लिए चार कंपनी पीएसी और आरएएफ लगा दी गई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं रखी गई है। सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के बारे में जानकारी दे दी गई है।

ऐसा होगा सुरक्षा घेरा
-07 अपर पुलिस अधीक्षक
-14 पुलिस उपाधीक्षक
-120 उप निरीक्षक
-52 निरीक्षक
-272 हेडकांस्टेबल
-100 महिला कांस्टेबल
-1050 कांस्टेबल
-120 यातायात पुलिसकर्मी
-04 कंपनी पीएसी और आरएफ