परिजनों को होगा 50 लाख रुपए का भुगतान
Meerut। मेरठ निवासी दिवंगत लेफ्टीनेंट आकाश चौधरी को नई दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय ने 16 जुलाई 2021 को शहीद का दर्जा दिया है।
असम में हुए थे शहीद
आकाश चौधरी 17 जुलाई 2020 को एक ट्रेनिंग ऑपरेशन रीनो के दौरान टोकराबंध, धौरी, असम में शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर 18 जुलाई को मेरठ पहुंचा था।
50 लाख मिलेंगे
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (अ.प्रा.) राकेश शुक्ला ने बताया कि अब राज्य सरकार से शहीद सैनिक के परिजनों के लिए मान्य एक्स ग्रेशिया सहायता अनुदान की धनराशि 50 लाख रुपए का भुगतान जल्द किया जाएगा।