- प्रदेश सरकार ने हर वर्ग को किया लाभाविंत : शाहिद मंजूर
-1222 लाभार्थियों को मिला लैपटॉप
Meerut : सीसीए यूनीवर्सिटी के प्रेक्षागृह में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी व फ्लैगशिप योजना माध्यमिक शिक्षा विभाग की लैपटॉप व श्रम विभाग की साइकिल तथा मृत्यु एवं अंत्येष्टि योजना के लाभार्थियों को शनिवार लाभान्वित किया गया। कैबिनेट मंत्री (श्रम एवं सेवायोजन) शाहिद मंजूर ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप देते हुए कहा कि सरकार ने हर वर्ग को लाभान्वित किया।
लाभार्थियों के खिले चेहरे
इस दौरान 1222 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण किए गए। 50 श्रमिकों को साइकिल और मृत्यु एवं अंत्येष्टि योजना के 13 लाभार्थियों को 21 लाख 55 हजार रुपये के स्वीकृति पत्र दिए गए। कबीना मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं आमजन के लिए चलाई जा रहीं हैं जो बिना किसी जाति या संप्रदाय को ध्यान में रखकर हैं। सीएम अखिलेश यादव ने युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ने का कार्य किया है तथा आज वितरित किए जा रहे लैपटॉप छात्र-छात्राओं के पढ़ाई व उनके सुनहरे भविष्य के लिए कारगर सिद्ध होंगे।
ये रहे मौजूद
आयोजन में डीएम बी। चन्द्रकला, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजपाल सिंह, रफीक अंसारी, इसरार सैफी, सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष अब्दुल अलीम, परविन्द्र सिंह ईशु, गोपाल दास अग्रवाल, पिन्टू राणा, विपिन त्यागी, सीडीओ विशाख जी, डीआईओएस श्रवण कुमार यादव ने अपने विचार रखे।
लैपटॉप वितरण योजना
1211-वर्ष 2015 का लक्ष्य
1173-2016 का लक्ष्य
2384-कुल लैपटॉप का वितरण
2242-लैपटॉप हुए शासन से प्राप्त
142-अतिशीघ्र आने वाले
-माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा, संस्कृत विद्यालयों के 1222 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप का निशुल्क वितरण किया गया है।
- जिनमें 461 सामान्य जाति के, 253 अति पिछड़ा वर्ग के, 319 अनुसूचित जाति व जनजाति के व 189 अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र शामिल हैं।