मेरठ ब्यूरो। मेडिकल कालेज की चिकित्सीय सुविधाओं में एक नया अध्याय जुड़ गया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि असमा नाम की 5 साल की बच्ची निवासीनी राधना, किठौर जनपद मेरठ पिछले 1 साल से इंगवाइनल हर्निया रोग से ग्रसित थी। आसमा के पिता मुहम्मद सलीम ने मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में डॉ गौरव गुप्ता ( एम सी एच ) पीडियाट्रिक सर्जरी से सलाह ली। डॉ गुप्ता ने आसमा की दूरबीन विधि द्वारा बिना चीरा लगाये सर्जरी करने की सलाह दी।

20 फरवरी को मरीज को भर्ती कर 24 फरवरी को डॉ गौरव गुप्ता सर्जन, डॉ शीतल, डॉ केतन, एनेस्थेसिया विभाग के सुभाष दहिया, डॉ अभिषेक, ओटी टेक्नीशियन अनुराधा नर्सिंग आफिसर स्वाती, गुरूदेई, गजेंद्र, अंगद आदि* ने सफल सर्जरी की आज मरीज को पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाने पर छुट्टी कट कर दी गयी।