मेरठ (ब्यूरो)। पूर्व सैनिकों और शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला सैनिक बंधु की मासिक बैठक हुई। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में यह बैठक जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास कार्यालय के मीटिंग हाल में हुई।
कई मामलों को सुना
इसमें डीएम की ओर से नामित अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह मौजूद रहे। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लंबित मामलों, जिसमें विशेष तौर से जमीन के विवाद का एक निश्चित समय में निस्तारण किया जाए। पूर्व में लंबित 10 मामलों और चार नए मामलों पर चर्चा की गई। पुलिस प्रशासन से लम्बित 45 मामलों की सूची सीओ दौराला सुचिता सिंह को सौंपी गई। उपरोक्त मामलों में मुख्यत जमीनी विवाद, शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, रास्ते सम्बन्धित विवाद व पुलिस सम्बन्धित मामलों पर त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।
एसएसपी का आभार जताया
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ। विपिन टाडा का भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए आभार प्रकट किया गया। भूतपूर्व सैनिक अनिल कुमार की जमीन से संबंधित प्रकरण को अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह ने निस्तारण हेतु निर्देशित किया।