मेरठ (ब्यूरो)। शहर की साफ-सफाई में नगर निगम भले ही फिसड्डी साबित हो रहा है लेकिन स्मार्ट सिटी की तर्ज पर शहरवासियों को सुविधाएं देने में निगम पीछे नहीं है। दरअसल, इस बार निगम ने शहर के बच्चों के मनोरंजन और सेहत को ध्यान में रखते हुए किड्स जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी है। निगम का दावा है कि सभी 90 वार्ड में किड्स जोन तैयार किए जाएंगे।
सेहत के साथ देंगे ज्ञान
नगर निगम की योजना के तहत किड्स जोन शहर में उन जगहों पर बनाए जाएंगे जहां हरियाली और ताजी हवा के बीच बच्चे फन एक्टिीविटी कर सकें। इसके तहत कई जगह पर सड़क के साइड एरिया में किड्स जोन की योजना पर काम किया जा रहा है। इस किड्स जोन में निगम बच्चों के लिए विशेष झूले लगवाएगा। साथ ही पार्कों में रोलिंग, स्लाइडिंग, छोटे झूले, अल्फाबेटिक बॉल व विभिन्न प्रकार के टेबल चार्ट भी किड्स जोन में लगाए जाएंगे।
खुला पहला किडस जोन
इस योजना के तहत नगर निगम ने रैपिड रेल की निर्माण एजेंसी एफ्कॉन्स इंफ्र ास्ट्रक्चर के साथ अनुबंध कर किड्स जोन का काम शुरू करा दिया है। योजना के तहत पहला किड्स जोन सिविल लाइन क्षेत्र में विक्टोरिया पार्क के सामने बनाकर तैयार कर दिया गया है। सिविल लाइन एरिया में करीब एक सप्ताह से इसका निर्माण चल रहा था।
यह रहेंगी सुविधाएं
किड्स जोन में 450 वर्ग फीट में बच्चों को मिलेगी खेलने की सुविधा।
किड्स जोन की सुरक्षा के लिए बेरिकेडिंग की जाएगी।
यह कार्य एफ्कॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा कराया जा रहा है।
इसके तहत पहले चरण में सिविल लाइन, पांडवनगर, गंगानगर और शास्त्रीनगर में किड्स जोन तैयार करने की योजना।
इसके बाद दूसरे चरण में नगर निगम के सभी 90 वार्डो में इस तरह के किड्स जोन का निर्माण कराया जाएगा।
बच्चों के मनोरंजन और सेहत को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी 90 वार्डांे में किड्स जोन तैयार किए जाने की योजना है। सिविल लाइन में जनता के रेस्पोंस के बाद आगे काम किया जाएगा।
डॉ। अमित पाल शर्मा, नगरायुक्त