मेरठ (ब्यूरो)। खैरनगर दवा बाजार हर बरसात में जलभराव से जूझता है। हर साल नगर निगम नालों की साफ सफाई का दावा करता है, लेकिन सफाई के कुछ दिन बाद ही फिर से जलभराव हो जाता है। क्योंकि बाजार की नालियां सालों पुरानी है और जर्जर हो चुकी है।

होगी नियमित सफाई
इस समस्या से जूझ रहे व्यापारियों की मांग पर संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने शनिवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फोन कर खैर नगर की सफाई व्यवस्था के बारे में बात की और सफाई करने के लिए कहा।

व्यापारियों को आश्वासन दिया
नगर स्वास्थ्य अधिकारी हरपाल सिंह ने खैर नगर जाकर महामंत्री कार्यालय पर व्यापारियों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि अब बाजार की सफाई रेगुलर होगी और कोई भी समस्या आने पर महामंत्री और कोषाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जल्द ही खैर नगर की सड़क भी बनने वाली है। इस दौरान अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता, महामंत्री रजनीश कौशल, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता, राजीव अग्रवाल, हेमंत बंसल आदि उपस्थित रहे।