मेरठ ब्यूरो। शहीद मंगल पांडे महिला कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग में धूमधाम से विश्व खुशहाली दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अपनी इमोजी बनाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने पसंद की मुस्कुराती, खुशहाली का प्रदर्शन करती भिन्न भिन्न रंगों के कागज पर ईमोजी बनाई।

मुस्कुराने के फायदे बताए
इसके साथ ही छात्राओं ने लॉफिंग थेरेपी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि संघर्ष और मुश्किलों के दिनों में भी सभी को मुस्कुराते रहना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से कई सारी बीमारियां भी दूर रहती हैं।

जीवन में जरूरी है मुस्कान
कार्यक्रम में छात्राओं के मुस्कुराते ईमोजी और उनके चेहरे विश्व खुशहाली रैंकिंग के आंकड़ों को आईना दिखाते नजर आए। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो। अंजू सिंह ने छात्राओं से स्वयं मुस्कुराते हुए औरों को भी ख़ुशियां बांटने का संदेश दिया।

दूसरों को खुशियां बांटें
उन्होंने कहा कि जीवन में मुस्कान बहुत जरूरी है, आपकी मुस्कान ही है जिससे आपकी बड़ी से बड़ी समस्या आसानी से हो जाती है। इसलिए खुद भी हंसे और दूसरों को भी मुस्कान दें। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो। लता कुमार ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि हम ख़ुद के साथ औरों के लिए भी काम करें और ख़ुशियां बांटे।

टेंशन से बिल्कुल दूर रहें
प्रो लता ने कहा कि जीवन में खुश रहना चाहिए, कैसी भी परिस्थिति हो तनाव में नहीं रहना चाहिए। क्योंकि अगर आप तनाव में होंगे तो आप कोई भी समस्या का हल नहीं कर सकते हैं। इस आयोजन में समाजशास्त्र विषय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रसन्नता प्रकट की। कार्यक्रम में 25 छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन प्रो। लता कुमार ने किया। कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग से प्रो। गीता चौधरी और मनीषा भूषण ने सहयोग किया और मुस्कान के फायदे बताए। आयोजन में प्रो। अनुजा गर्ग, डॉ।वैभव शर्मा और डॉ। गौरी ने योगदान किया।