मेरठ (ब्यूरो)। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रही दो दिवसीय क्रिकेट लीग का आयेाजन किया गया। लीग के फाइनल मुकाबले में करन क्रिकेट एकेडमी ने करन पब्लिक स्कूल को एक विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। टॉस करन पब्लिक स्कूल के कप्तान ने जीता और पहले बेटिंग करते हुए 42.3 ओवर में 259 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। गोमती 48 रन, आरिफ 43 रन, ऋतुराज ने 30 रन तथा रूद्र त्यागी व आदर्श ने 29-29 रनों का योगदान दिया।
शमी को दो विकेट
बॉलिंग अहमदुल्लाह ने पांच विकेट, विवेक व शमी को दो-दो विकेट मिले। करन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 44 ओवरों में 9 विकेट 260 रन बनाकर मैच जीता। आरस ने 60 रन, वैभव ने 38 रन, गगनदीप 40 रन, आरव ने 28 व रितिक ने 28 रन बनाए। बोलिंग मनीष व शोभित को दो-दो विकेट मिले। राशिद व हमजा को एक-एक विकेट मिला। इस अवसर पर रजनीश कौशल, चेयरमैन जिला कबड्डी संघ, राहुल दत्ता, अहमदुल्लाह, अमित राजपूत, आदि उपस्थित थे।
ये लोग रहे मौजूद
क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि दो दिवसीय क्रिकेट लीग में बेस्ट बॉलर आहत उल्ला, बेस्ट बेस्टमैन विभू, व मैन ऑफ द सीरीज अर्श रहे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में आनंद कश्यप एडवोकेट का विशेष सहयोग रहा।