-विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ
-मंदिर में शिवभक्तों का तांता लगना शुरू
Behsuma : सैफपुर फिरोजपुर सिद्धपीठ महादेव मंदिर पर रविवार को तीन दिवसीय कांवड़ मेले का शुभारंभ विधायक ने फीता काटकर किया। पवित्र धामाें से आए कावडि़याें के जत्थे मंदिर परिसर में पहुंचने शुरू हो गए हैं। मंदिर के बाहर महिलाओं व बच्चों ने मेले में जमकर खरीदारी की।
आज होगा जलाभिषेक
मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह व महामंत्री इंद्रपाल ने बताया कि रविवार को मेले का शुभारंभ क्षेयीय विधायक प्रभूदयाल वाल्मीकि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र उर्फ पप्पू प्रधान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उन्हाेंने मंदिर में स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना भी की। सोमवार को त्रियोदशी का जलाभिषेक सुबह 4 बजे से प्रारंभ होकर 1 बजकर 17 मिनट पर संपन्न होगा। उसके बाद चतुर्दशी का जलाभिषेक होगा।
जलाभिषेक कर मन्नत मांगी
कावडि़याें ने मंदिर में स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी। कांवडि़यों के भगवान आशुतोष के जय-जयकारो की आवाज मंदिर में गूंजनी शुरू हो गई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस साल लगभग 30 हजार कावडि़यों के आने की संभावना है। वहीं, मेले में लगी दुकानों पर महिलाओं व बच्चाें ने लजीज व्यजनों का भरभूर लुत्फ उठाते हुए जमकर खरीदारी की।
बच्चों ने उठाया मेले का लुत्फ
झूले व बिजली से चलने वाली नाव में बैठकर बच्चाें ने भरभूर मजा लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, शिक्षक नेता नरेशपाल सिंह, बाबूराम, देवेंद्र सिंह प्रधान, सुनील चौधरी, हरजिंद्र, संजय गोस्वामी, सुरेंद्र कुमार, विजनपाल मलिक, इंद्रराज धीमान, सपा नेता केपी धीमान, ईश्वर सिंह, नेपाल सिंह, बसंत सिंह, रमेशचंद्र जैन, केवी किशन जैन, संजीव रस्तौगी, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, देशराज सिंह, रमेश, अमित गुप्ता, इंद्रराज, रामफल आदि शामिल रहे।