मेरठ (ब्यूरो)। रविवार को कमला देवी इंटरनेशनल स्कूल, कंकरखेड़ा मे आयोजित अंतर जिला स्कूल कराटे प्रतियोगिता-2023 में कमला देवी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया।
21 स्कूलों के बीच हुई प्रतियोगिता
प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश ट्रेडिशनल शोतो-काई कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष शिहान दिनेश द्वारा कराया गया। इस प्रतियोगिता मे जिला मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ़्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर के कुल 21 स्कूलों से 132 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल व जिला मेरठ ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष पवन गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कमला देवी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अमित गिरी, डायरेक्टर डॉ। अनीता गोस्वामी, प्रधानाचार्य रूपल रस्तौगी व उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के महासचिव शिहान अमित गुप्ता भी मौजूद रहे।
कमला देवी रहा प्रथम
प्रतियोगिता मे सभी खिलाडिय़ों ने अपने अपने आयु वर्ग मे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक अर्जित किये जिसमे कमला देवी इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान जीता और वर्धमान एकडेमी, रेलवे रोड ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खेल की निर्णायक भूमिका मे शिहान दिलीप कश्यप, सुनील कुमार, राजेश कौशिक, अमर चौहान, संदीप श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र सिंह रावत, राजन भारद्वाज, पवन वर्मा, सचिन त्यागी, अजय कुमार, करीम खान व ओमपाल सैनी रहे।