मेरठ (ब्यूरो)। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की दौड़ जारी है। लेकिन, यह दौड़ केवल शहर के वीवीआईपी क्षेत्रों और पहले से ही साफ सुथरे इलाकों तक ही सीमित है। अगर, शहर के पुराने इलाकों पर नजर डालें तो ऐसा लगता ही नहीं कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए कुछ प्रयास भी किए जा रहे हैं। हालात ये हैं कि दैनिक सफाई तक का स्तर इतना खराब है कि एक दिन का काम दो से तीन दिन में पूरा किया जा रहा है। कुछ ऐसा ही हाल गणेश पुरी स्थित खत्ता रोड का बना हुआ है। जिसकी शिकायत स्थानीय नागरिक ने ट्विटर के माध्यम से नगर निगम और खुद नगरायुक्त को की है। लेकिन, शिकायत के बाद भी अनदेखी जारी है।
गंदगी उठाना भूला निगम
नगर निगम के वार्ड-तीन गणेशपुरी की खत्ता रोड पूरे साल गंदगी से अटी रहती है। इसका प्रमुख कारण इस रोड पर बना नगर निगम का खत्ता घर है। जिस पर पूरे वार्ड का हजारों टन कूड़ा रोजाना आकर गिरता है। लेकिन, उठता कई-कई सप्ताह में है। इसके कारण खत्ते का कूड़ा सड़क तक फैला रहता है। यह तो इस क्षेत्र की एक स्थायी समस्या है। लेकिन, आजकल यहां नगर निगम की नाला सफाई के कारण गंदगी फैल गई है। नाला सफाई के दौरान नगर निगम की टीम ने नाले की गंदगी नाले से निकाल कर सड़क पर तो डाल दी लेकिन, गंदगी उठाना भूल गया है। इस कारण से यहां पिछले दो दिन से सड़क किनारे 100-100 मीटर दूरी तक नाले की गंदगी व सिल्ट पड़ी हुई है। सुबह से शाम तक इस क्षेत्र के लोगों समेत सड़क से गुजरने वाले लोगों को इस गंदगी से जूझना पड़ता है। इतना ही नहीं रोड पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।
तीन दिन से जमा है गंदगी
खत्ता रोड पर सड़क किनारे दुकानों के बाहर तीन दिन से नाले की यह गंदगी जमी हुई है। लेकिन, नगर निगम को यह गंदगी उठाने की फुर्सत नहीं मिली। इस कारण से यहां व्यापार तक प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में स्थानीय नागरिक चांद मलिक ने नगरायुक्त और नगर निगम को ट्वीट कर इस समस्या की जानकारी देते हुए जल्द निस्तारण की मांग की है।
कोटस-
खत्ता रोड पर नगर निगम का खत्ता पहले से ही क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। उसका समाधान तो हुआ नहीं। ऊपर से यहां नाले की गंदगी और सड़क पर डाल दी जाती है। उसे तुरंत उठाया नहीं जाता। इससे क्षेत्र में बदबू और मच्छर फैल रहे हैं।
- सिराजुद्दीन
दुकानों के बाहर नाले की गंदगी जमा है। ग्राहक गंदगी के कारण दुकानों पर नहीं आते हैं। खाने पीने के सामान की दुकान से तो ग्राहकों ने पूरी तरह दूरी बना ली है।
- जैद
दो दिन से सिल्ट नहीं उठी है। नाला सफाई करना अच्छी बात है। लेकिन, कम से कम सिल्ट और गंदगी तुरंत उठा लें तो क्षेत्रवासियों को अधिक राहत मिल जाएगी।
- सलीम अहमद
इस क्षेत्र में गंदगी पर निगम का ध्यान नहीं है। खत्ते पर कूड़ा हमेशा इतना भरा रहता है कि मेन रोड तक फैला रहता है। अब नाले की सिल्ट से परेशानी बढ़ रही है।
- भूरा
वर्जन
जिस जगह की शिकायत हुई वहां के सुपरवाइजर को मौके पर भेज कर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। लापरवाही पर कार्यवाही होगी।
- डॉ। गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी