मेरठ (ब्यूरो)। ज्वैलरी पार्क की स्थापना समेत कई प्रमुख मांगों को लेकर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी से उनके आवास पर भेंट की। इस मीटिंग में प्रतिनिधिमंडल ने उनसे अपनी प्रमुख मांगों को लेकर बातचीत कर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने ज्वैलरी पार्क/फैक्ट्री फ्लैटेड कांपलेक्स के लिए कुछ स्थान का सुझाव दिया। साथ ही जीएसटी और इंपोर्ट ड्यूटी के संदर्भ में अपने द्वारा लिखे गए भारत सरकार एवं संबंधित विभाग के पत्रों को भी दिखाया।
सोसायटी का करें गठन
सांसद लक्ष्मीकांत बाजेपयी ने कहा कि जो भी ज्वैलर्स फैक्ट्री फ्लैट्टेड परिसर में अपने इकाइयां स्थापित करने के इच्छुक हैं, उन सभी के साथ मिलकर एक सोसायटी का गठन कर लें। ताकि हम वास्तविक भूमि की आवश्यकता को सुनिश्चित कर सकें और सरकार के विभिन्न विभागों से इस संदर्भ में भूमि की मांग करें, यह अति आवश्यक है। प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्तालाप काफी सकारात्मक रही। अंत में संरक्षक राजेन्द्र कुमार जैन ने एसोसिएशन की ओर से सांसद का धन्यवाद किया। इस प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक राजेंद्र कुमार जैन, अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार भारद्वाज, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, मंत्री संदीप अग्रवाल, अशोक कुमार रस्तोगी, राजकिशोर रस्तोगी, उमंग अग्रवाल, राजीव गुप्ता, विपिन अग्रवाल आदि पदाधिकारीकरण एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
इन मुददों पर रखी गई मांगें
फैक्ट्री प्लेटेड कांपलेक्स/ज्वैलरी पार्क की स्थापना।
आयात शुल्क में 15 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत किए जाने पर विचार विमर्श।
जीएसटी को 3 प्रतिशत से घटकर 0.5 प्रतिशत किए जाने की मांग।