मेरठ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल के दिव्यांग छात्रों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र रजपुरा और रजपुरा प्राइमरी स्कूलों के बच्चे इसमें शामिल हुए।

बना रहे बच्चों का मनोबल
कैंप का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी और खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने किया। बीएसए आशा चौधरी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए उन्हें शिक्षित करना बेहद जरुरी है। ऐसे बच्चों को चिंहित कर सरकार शिक्षा के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी दे रही हैं। ताकि ऐसे बच्चों का मनोबल बना रहे।

सभी बच्चों की जांच हुई
जिला समन्वयक प्रभारी भूपेंद्र सिंह की देखरेख में सभी बच्चों की जांच हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम में एसीएमओ डॉ। एसपी सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ। सुभाष, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ। आलोक नायक, हड्डी रोग विशेषज्ञ अजय शर्मा, पीडियाट्रिशन डॉ। अतुल कुमार, जिला अस्पताल की क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ। विभा नागर शामिल रहेे। बेसिक शिक्षा विभाग के फिजियोथेरेपिस्ट रत्नेश वर्मा द्वारा बच्चों की सघन जांच की गई। कैंप में 63 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें 19 बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। 18 बच्चों को रेफर किया गया। 25 बच्चों को रिजेक्ट किया गया। कैंप को सफल बनाने मे विशेष शिक्षक अंजू सैनी, प्रीति तोमर, शिवकेश तिवारी गौरव शर्मा के साथ-साथ बीआरसी स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।