मेरठ (ब्यूरो)। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में शुक्रवार को तीन दिवसीय नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के चेयरपर्सन एवं नोडल ऑफिसर मेडिसिन विभाग के आचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिला चिकित्सालय में नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल ऑफिसर, फिजिशियंस, पैथोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर आदि चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

मरीजों के लक्षण बताए
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ। अरविंद कुमार, डॉ। तुंग वीर सिंह आर्य, डॉ। विवेक ऋषि तिवारी, डॉ। स्नेहा मलिक, डॉ। राहुल गोयल आदि ने वायरल हेपिटाइटिस से ग्रसित मरीजों के लक्षण उसकी पहचान एवं उपचार को विस्तृत रूप से समझाया।

ये लोग रहे मौजूद
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पांडे ने बताया कि विभिन्न जिला चिकित्सालयों के चिकित्सक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात मरीजों का सफल एवं सार्थक इलाज बेहतर तरीके से कर पाएंगे। इस अवसर पर मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ। आभा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।