मेरठ ब्यूरो। केवी पंजाब लाइंस में प्रिंसिपल लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में नव नियुक्त शिक्षकों के इंडक्शन कोर्स में नीलम कुमार का एक संसाधन सेशन किया गया। इसमें उन्होंने खिलौना शिक्षण, कहानी सुनाना, कला समावेशी शिक्षा व खेलकूद एकीकृत शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया।
कठपुतली गायन सिखाया
इसके साथ ही अपनी बनायी हुई यू ट्यूब की वीडियोज़ में कहानी ,कला , संगीत व गायन का अनुपम मिश्रण दिखाया। इसके बाद समूह कार्य में बच्चों को उन्होंने पपैट्स बनाने सिखाए और जिसे नव नियुक्त शिक्षकों ने खूब रुचि लेकर बनाए। इसके बाद इन्होंने एक कठपुतली गान भी सिखाया जिसे उन्होंने एक्शन के साथ किया। लगभग 39 नवनियुक्त शिक्षकों ने इसमें प्रतिभाग किया। इस मौके पर नीति शर्मा व शुचि कौशिक तथा शिवराज सिंह का सहयोग रहा।