मेरठ (ब्यूरो)। इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन की मेरठ ब्रांच के तत्वावधान में मैकेनिकल वेंटिलेशन पर कार्यशाला आयोजित हुई। होटल हारमनी में आयोजित इस सीएमई कार्यशाला में डॉ। वाईपी सिंह के नेतृत्व में हुआ। जिसमें मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट की टीम ने भाग लिया और जानकारी दी।

व्यावहारिक प्रशिक्षण लिया
विशेषज्ञ टीम ने वर्कशॉप में मैकेनिकल वेंटिलेशन पर व्याख्यान दिया। टीम ने रोगियों को श्वसन सहायता देने के लिए उपयोग की जाने वाली वैरियूओस मशीनों को लेकर ट्रेनिंग दी। कार्यशाला में मेरठ और आसपास के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से 55 एक्सपर्ट डॉक्टर्स ने ट्रेनिंग ली। कार्यशाला के बाद उन्हें प्रशिक्षण समापन प्रमाण पत्र भी दिए गए।

रोबोटिक सर्जरी पर भी दी जानकारी
शरीर के अलग-अलग अंगों की रोबोटिक सर्जरी, आंतों के कैंसर की सर्जरी पर अपडेट, पीठ की हड्डी की सर्जरी और लिवर ट्रांसप्लांट में एडवांस ट्रीटमेंट को लेकर भी जानकारी दी। कॉन्फें्र स में गंभीर मरीजों के एडवांस इलाज के बारे में बताया गया। आईएससीसीएम के अध्यक्ष डॉ। संदीप जैन ने कहा कि इस ट्रेनिंग से चलते मेरठ के अस्पतालों के विभिन्न आईसीयू में मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने में बड़ी मदद करेगा। आयोजन समिति में डॉ। नवीन रस्तोगी, डॉ। अमित गर्ग, डॉ। नीरज गोयल और डॉ। प्रदीप बंसल आदि मौजूद रहे।