मेरठ (ब्यूरो)। शहीद मंगल पांडे महिला पीजी कॉलेज की एनसीसी इकाई की ओर से भारत छोड़ा आंदोलन पर कार्यक्रम किया गया। एनसीसी मुख्यालय के निर्देशानुसार 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। अंजू सिंह के संरक्षण कार्यक्रम हुआ।

आकर्षक पोस्टर बनाए
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी ले। डॉ। लता कुमार के निर्देशन में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम हुआ। यह भारत छोड़ो आंदोलन के स्मृति दिवस का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।इस अवसर पर कैडेट्स ने भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए आकर्षक पोस्टर बनाए।

जागरुकता का संदेश दिया
उन्होंने इस आंदोलन को लेकर विभिन्न संदेश भी लोगों को जागरूकता के लिए दिए। उनको बताया कि इस आंदोलन में कितने बलिदान हुए है कैसे यह आंदोलन हुआ। अंडर ऑफिसर मीनू सहित कैडेट नेहा, फऱहा, रेखा, निक्की, सपना आदि ने पोस्टर निर्माण करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही शासन के निर्देश के क्रम में एनसीसी अधिकारी ले। डॉ। लता कुमार सहित सभी कैडेट्स ने पंच प्रण प्रतिज्ञा ली।

शहीदों को किया नमन
एनसीसी अधिकारी ले। डॉ। लता कुमार ने कैडेट्स को भारत छोड़ो आंदोलन और पंच प्रण से परिचित कराया और शहीदों से निरंतर प्रेरणा लेने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही सभी स्टूडेंट्स ने शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति के गीत गाए। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। अंजू सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैडेट्स को बताया कि भारत छोड़ो आंदोलन 1942 में महात्मा गांधी शुरू किया गया।

करो या मरो का नारा दिया
उन्होंने भारतीयों से आज़ादी के लिए संघर्ष का आह्वान करते हुए करो या मरो का नारा दिया। उन्होंने बताया कि इन आंदोलनों में कितने क्रांतिकारियों की गई। अंग्रेजों के अत्याचार की कहानी भी डॉ। अंजू ने सुनाई। इस आयोजन में सार्जेंट मीनू, कैडेट पूजा, कैडेट रेखा, कैडेट निक्की, कैडेट सपना सैनी, कैडेट फरहा सहित 15 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की।