मेरठ (ब्यूरो)। महानगर की प्रदेश महामंत्री शिप्रा रस्तोगी के नेतृत्व में जय भारत मंच के बैनर तले गुरुवार को सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। मौके पर यूपीएचसी ब्रह्मपुरी मेरठ में विशेष अभियान का शुभारंभ मोनिका जैन, शशि बाला, इंदु शर्मा व समाज सेविकाओं द्वारा किया गया।
बच्चों ने लिया हिस्सा
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं कोर पीसीआई के सौजन्य से सघन मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए एक कठपुतली नाटक का आयोजन बागपत गेट के मकसूद चौक पर किया गया। जिसमें 0 से 5 साल तक के बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए लगाए जाने वाले टीकाकरण की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी ने हिस्सा लिया। एमओआईसी डॉ। नम्रता के द्वारा भी जन समुदाय को जागरूक करने के लिए अपील की गई। संचालन मोनिका चौधरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रेखा, मीरा मिश्रा आदि का योगदान रहा।