मेरठ ब्यूरो। वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका विषय स्किल इंडिया-मेक इन इंडिया इट्स इंपैक्ट एंड चैलेंज रहा। इसमें देशभर से आए शिक्षाविदों ने कहाकि स्किल इंडिया डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया के दम पर भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके साथ ही युवाओं को आगे बढ़ाना है। इसके साथ- साथ-साथ पीएम के देश को विश्व की स्किल कैपिटल बनाने के मिशन में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का अवाहन किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ।सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डॉ।राजीव त्यागी के साथ मिलकर देश भर से आये शिक्षाविदों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एटीएस समूह के डॉ।एम असलम, मारूफ चौधरी, विक्रान्त चौधरी, अरूण गोस्वामी, नीतूश्रीपाल, अखिल नायर, एसएस बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।