मेरठ, (ब्यूरो)। संस्था परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक कुबेरदत्त शर्मा संस्थान की ओर से भगवा चादर ओढ़ाकर कैलाशानंद गिरि महाराज का स्वागत किया गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने पुष्प वर्षा की। इसके बाद महावीर इंटरनेशनल स्कूल की नन्ही बालिकाओं ने मां काली का मनमोहक भजन प्रस्तुत किया, जिसने मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले, कैलाशानंद गिरि महाराज के अलावा संस्थान के संस्थापक कुबेरदत्त शर्मा, संस्थान की चेयरपर्सन मनिका शर्मा, संस्थान के चेयरमैन धर्मेन्द्र भारद्वाज, तेजस भारद्वाज, एडवोकेट सक्षम कौशिक, दीपक शर्मा आदि ने भवन का उद्घाटन किया।
संत परंपरा से ही पहचान
संस्थान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कैलाशानंद गिरि ने कहा कि संपूर्ण विश्व में संत परंपरा से ही भारत की पहचान है। इस परंपरा से ही आज के युवाओं को मार्गदर्शन मिल रहा है। भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार हमारी प्राथमिकता है। अपनी प्राचीनतम भारतीय संस्कृति को सम्पूर्ण विश्व में अपने छात्रों को जागृत कर जन-जन तक पहुंचाना है। ऐसा करके हम अपने भारतवर्ष का नाम विश्व में सबसे अग्रणी कर सकते हैं।
दे रहे हैैं नई दिशा
संस्थान की चेयरपर्सन मनिका शर्मा ने कहा कि आज हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि सनातम धर्म के स्तंभ स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज हमारे मध्य उपस्थित है। स्वामी जी संत समाज एवं हिंदू समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उनका जीवन मानव सेवा एवं संत समाज के लिए समर्पित है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव, सीईओ डॉ। आशीष बालियान, डायरेक्टर एडमिन विक्रांत यादव, डायरेक्टर अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्य गरिमा सिंह, अंकुश शर्मा, डॉ। नितिन राज, डॉ। देवदत्त भादलीकर, डॉ। अनुपम सिंह, आरती सिंह, छाया यादव आदि एवं संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।