मेरठ (ब्यूरो)। नौनिहालों ने गोवा कार्निवल, लोकनृत्य, गुजरात कार्निवल सहित विभिन्न राज्यों की संस्कृति से खूबसूरती के साथ परिचित कराया। मौका था केएल इंटरनेशनल स्कूल के किंडरगार्टन में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी का। इसी दौरान आलोहा का शानदार कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर पूरे स्कूल को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया। जगह-जगह संदेश देते हुए स्लोगन और झांकियों ने वाकई ही कार्यक्रम को खूबसूरत बना रही थी। इस दौरान बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शक बने अभिभावकों से खूब तालियां बंटोरी।

अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में बच्चों ने पाश्चात्य नृत्य गोवा कार्निवल, लोक नृत्य, गुजरात कार्निवल, रन ऑफ कच्छ, अंग्रेजी नाटिका आदि की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रुप में रीजनल डायरेक्टर सीबीएसई नोएडा से पीयूष कुमार शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि सब्बरवाल, एडीएम एफ पंकज वर्मा, विनोद भारती व जीएस धामा व उनकी पत्नी रहे।

जीवन दर्शन बताया
इस दौरान स्कूल चेयरमैन कुलदीप सिंह लांबा, गुरचरण कौर लांबा, वाइस चेयरमेन तेेजेंद्र खुराना व प्रिंसिपल सुधांशु शेखर ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान बच्चों ने हिंदी कार्निवल में भगत सिंह नाटिका का प्रस्तुतिकरण दिया। इसके साथ ही शहीदों को नमन किया।

झांकियों ने मन मोह लिया
कार्यक्रम में मनमोहन प्रस्तुतियों में श्री कृष्ण भगवान की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही। स्कूल में दो स्टेज के माध्यम से यह प्रस्तुति दी गई। इसमें भगवान श्री कृष्ण के बाल्यकाल रूप से लेकर उनके बांसुरी वादन के साथ नृत्य को दिखाया गया। वहीं, श्रीमद भागवत के श्लोक का पाठ भी हुआ। कार्यक्रम के बीच में बच्चों को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम किया गया। वहीं स्किट में समाज के प्रति दयाभाव का संदेश दिया गया। वहीं विभिन्न तरह की संदेश देने वाली प्रस्तुतियों ने सभी को बहुत सी सीख दी, जिनको देखते ही सभागार में तालियों की गूंज होने लगी थी।