मेरठ ब्यूरो। मेरठ पब्लिक स्कूल मेंन विंग में 28 मार्च को नए सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को विद्यालय के दृष्टिकोण, कार्य प्रणाली, शैक्षिक पद्धतियों, उपलब्धियों एवं गतिविधियों से अवगत कराने के लिए पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभिभावकों के स्वागत के पश्चात दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

शॉर्ट फिल्म दिखाई

इसके बाद स्कूल में छात्रों द्वारा की गई दिनभर की गतिविधियों से अवगत कराने के लिए एक लघु कथा/फिल्म दिखाई गई। जिसका अभिभावकों ने आनंद लिया और इसकी सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका श्रीवास्तव गौड़ ने अभिभावकों को संबोधित कर इस ओरिएंटेशन के उद्देश्य एवं महत्व की जानकारी दी। विद्यालय में चलाए जा रहे बैनेसे शिक्षक प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को उनकी क्षमताओं को पहचानने में सहायता के लिए डाटा संग्रहण कर उनको शिक्षण सहायक सामग्री प्रदान करने आदि की गतिविधियों से परिचित कराया गया।

विशेषताएं भी बताईं

इसके साथ ही विद्यालय एप एंटैब, गूगल क्लास रूम के संचालन से शैक्षणिक क्षेत्र में होने वाले बहुआयामी लाभों को भी बताया गया।