मेरठ (ब्यूरो)। देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों के कर्ज को चुका पाना असंभव है। किंतु उनके परिवार को सहारा देकर हम शहीद सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। इसी सोच के साथ आईआईएमटी समूह ने शहीद सैनिकों के बच्चों को फ्री शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की है।

फ्री शिक्षा दे रहे हैैं
आइआइएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने बताया कि इससे पहले कोरोना से जान गंवाने वाले पीडि़त परिवारों को फ्री शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की गई थी। उसी कड़ी में बलिदानियों के प्रति सम्मान प्रकट करने और उनके परिवारों को सहायता देने के लिए यह पहल की गई है।

फ्री शिक्षा प्रदान की जाएगी
आइआइएमटी विश्वविद्यालय और आइआइएमटी एकेडमी में बलिदानियों के बच्चों को फ्री शिक्षा प्रदान की जाएगी। कोरोना संक्रमण से अपने अभिभावकों को खो देने वाले बच्चों को भी आइआइएमटी विवि और एकेडमी फ्री शिक्षा प्रदान कर रहा है।