मेरठ ब्यूरो। आईआईएमटी क्रिकेट अकादमी के प्रमुख कोच आशीष शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने हाल ही में एनसीए-बेंगलुरु द्वारा आयोजित बीसीसीआई लेवल 2 कोचिंग कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है। बीसीसीआई लेवल 2 कोचिंग कोर्स एक प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें देशभर के प्रमुख कोचों को शामिल होना पड़ता है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए कोचों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों पहलुओं में अपनी क्षमता साबित करनी होती है।
बेहतर ट्रेनिंग दूंगा
आशीष शर्मा ने इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही, वे अब बीसीसीआई लेवल 3 कोचिंग कोर्स के लिए पात्र बन गए हैं। बीसीसीआई लेवल 3 कोचिंग कोर्स देश के सबसे उन्नत और चुनौतीपूर्ण कोचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से एक है। इसमें केवल कुछ ही चुनिंदा कोच शामिल हो पाते हैं, जो उनकी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आशीष शर्मा ने इस उपलब्धि पर कहा, मैं इस अवसर के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं अपने खिलाडिय़ों को और बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं। मैं बीसीसीआई, एनसीए, यूपीसीए और एमडीसीए का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया।
शुभकामनाएं व्यक्त की
आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने भी आशीष शर्मा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, आशीष शर्मा ने अपनी प्रतिभा और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है और हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।