मेरठ (ब्यूरो)। मोबाइल, लैपटॉप, सीसीटीवी, कंप्यूटर, कैमरा समेत कंप्यूटर और मोबाइल एसेसरीज के लिए शहर भर में प्रसिद्ध और एकमात्र प्रमुख बाजार पीएल शर्मा रोड पितृ पक्ष में भी पूरी तरह गुलजार है। श्राद्ध पक्ष की मान्यताओं का बाजार पर काफी हम असर देखने को मिल रहा है। ग्राहक अपनी पसंद के लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स और कैमरे के लेटेस्ट मॉडल लेने के लिए बाजार में पहुंच भी रहे और खरीद भी कर रहे हैं।
200 साल पुराना बाजार
पीएल शर्मा रोड बाजार की बात करें तो यह आजादी से भी करीब 125 साल पुराना बाजार है। बेगमपुल शहर की प्राइम लोकेशन होती थी और शहर का मेन बाजार भी बेगमपुल के आसपास ही सजता था। तभी से पीएल शर्मा रोड बाजार बसना शुरु हुआ और समय के साथ साथ इस बार का लुक ओर व्यापार दोनो ही बदलते रहे। आज यह बाजार शहर का सबसे प्रुमुख इलेक्ट्रोनिक्स का बाजार है।
इलेक्ट्रोनिक्स का प्रमुख बाजार
बेगमपुल से कचहरी रोड को जोडने वाले पीएल शर्मा रोड बाजार में सबसे अधिक बिक्री मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, कैमरों की होती है। इसके अलावा इस बाजार में गारमेंटस, बेकरी, स्टेशनरी आदि सभी प्रकार की दुकानें हैं लेकिन सबसे अधिक मोबाइल व लैपटॉप एक्सेसीरीज की बिक्री बाजार में होती है ओर यही बाजार की पहचान भी है।
गन का एकमात्र बाजार
पीएल शर्मा रोड की पहचान इलेक्ट्रोनिक्स के साथ साथ बंदूक के बाजार के रूप में भी है। यानि अगर आपको लाइसेंसी बंदूक या गोलियां चाहिए तो पूरे शहर में एकमात्र पीएल शर्मा रोड ही है जहां आपको वैध शस्त्र उपलब्ध होंगे। यहां 50 से 70 पुराने बंदूक के कारोबारी मौजूद हैं जो वैध बंदूक उपलब्ध कराते हैं।
इलेक्ट्रोनिक्स आइटम, सीसीटीवी, लैपटॉप के लिए सबसे अधिक विश्वसनीय और पुराना बाजार पीएल शर्मा रोड है। पितृ पक्ष में ग्राहकों की संख्या में कमी जरुर आ जाती है लेकिन यह कमी नाममात्र है। इससे अधिक ग्राहकों कमी तो नवरात्र में होती है ।
संजय गोयल, अध्यक्ष, पीएल शर्मा रोड व्यापारी संगठन
पितृ पक्ष का बाजार पर कुछ खास असर नहीं है। ग्राहक मोबाइल, लैपटॉप आम दिनों की तरह ही खरीद रहा है। हां यह जरुर है कि दीपावली पर बिक्री आम दिनों से अधिक बढ़ जाती है।
संदीप काम्बोज, ऑॅस्क टेक्नोलॉजी
बंदूक के काम पर पितृ पक्ष का कोई असर नही होता है। यह पूरे साल सामान्य रूप से चलने वाला कारोबार है। हां आज-कल गर्वमेंट की कुछ सख्त पॉलिसी के कारण ग्राहक कम जरुर हो गया हे।
सुरेंद्र सिंह, हरी सिंह ओबरॉय आर्मस डीलर
सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप और मोबाइल की बिक्री के साथ साथ सर्विसिंग एक्ससीरीज की अच्छी खासी बिक्री हो रही है।
तनुज मित्तल, क्विक टक्नोलोजी