मेरठ ब्यूरो। पं। दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत लैपटॉप बांटे गए। इसमें एमएड अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया। इस अवसर पर ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ। मयंक अग्रवाल ने छात्रों को टेबलेट बांटे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक डॉ। मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन करके किया।
स्टूडेंट्स को किया प्रोत्साहित
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ। निर्देश वशिष्ठ ने सभी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आपको टेबलेट मिल रहा है इनका प्रयोग करके आगे बढ़े, डॉ। ऋतु भारद्वाज एवं डॉ। रोबिन्स रस्तोगी ने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आपको दूसरे स्टूडेंट्स को प्रेरित करना है कि वो भी पढ़े आगे बढ़े, उन्होंने कहा कि पढ़ाई का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, बिना शिक्षा के जीवन में सफलता नहीं है। इसलिए पढ़े और अपने जीवन को सफल बनाए।
पढ़ाई में टेबलेट का यूज करें
डॉ। रचना त्यागी ने कहा कि ये टेबलेट दिए जा रहे हैं इसका लक्ष्य है कि आप पढ़ाई में इसका प्रयोग करें, इसका यूज करें, मिसयूज नहीं, उन्होंने कहा कि टेबलेट आपकी पढ़ाई में आपको मदद करेगा। इस अवसर पर डॉ। रचना त्यागी, डॉ। अमित शर्मा, डॉ। तबस्सुम, डॉ।प्रतिमा, डॉ।नीता गौड़, डॉ।मंजू चौधरी, आशुतोष भटनागर, डॉ।प्रदीप गुप्ता, अनुराग माथुर, डॉ। देवेष गुप्ता, विमल प्रसाद, डॉ। गौरव शर्मा, डॉ। नीरू चौधरी, विनोद, अनुराधा त्यागी, आनन्द स्टीफन, शिखा मंगा, चिराग त्रेहान, चिराग जैन, प्रभात राघव, लकी, प्रशांत गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, सृष्टि वशिष्ठ, निकिता शर्मा, अपार शर्मा, गौरव, अजय चौधरी, केके कौषिक, पारामिता दास उकिल, सुमनलता, रूबी सिंह, अर्जुन सिंह राधेश्याम, राजीव पोसवाल, उत्तम सिंह नेगी, प्रवीन गौतम, आकाश शर्मा, प्रदीप शर्मा, अरूण कुमार, प्रज्ञा गौड आदि उपस्थित रहे।