मेरठ (ब्यूरो)। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया। इसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रो। अनीता राठी ने की। कार्यक्रम के तहत महिमा ठाकुर, इंचार्ज एवं मास्टर ट्रेनर, सड़क सुरक्षा क्लब एवं डॉ। नेहा सिंह, सदस्य, सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा जागरुकता कार्यक्रम किया गया। इसमें इंचार्ज एवं मास्टर ट्रेनर महिमा ठाकुर ने शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों जैसे स्पीड कंट्रोल, दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट का प्रयोग, कार चालान के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की आवश्यकता के बारे में बताया।

सड़क सुरक्षा के नियम बताए
इंचार्ज एवं मास्टर ट्रेनर महिमा ठाकुर ने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना हमें बहुत सी जानलेवा दुर्घटनाओं से बचा सकता है। लोग जितना वाहन चलाते समय नियमों का पालन करेंगे उतना ही हमारे देश से दुर्घटना की दर कम होती जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया किसी भी बात की पहल सर्वप्रथम अपने एवं अपने घर परिवार से प्रारंभ करनी चाहिए तभी हम देश एवं समाज के सुरक्षा एवं विकास में किसी प्रकार का योगदान कर सकते हैं।

स्कूलों में जागरुकता है जरूरी
कार्यक्रम में प्रो। दीप्ति कौशिक ने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचने के लिए जरूरी है युवाओं को जागरुक करे। स्कूल कॉलेजों में इससे संबंधित जागरुकता लानी होगी, लाइसेंस चेकिंग व हेल्मेट चेकिंग अभियान चलाने होंगे। स्टूडेंट्स को बताना होगा कि कैसे वो खुद को सुरक्षित रख सकते है। इस कार्यक्रम में प्रो। दीप्ति कौशिक, प्रो। दीपा त्यागी, डॉ। ममता गौतम, डॉ। विनेता, सुमन मिश्रा, एवं डॉ। दीक्षा उपस्थित रही।