मेरठ, (ब्यूरो)। वीसी ने कहाकि कुछ अराजक तत्व दीक्षांत समारोह में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं। इससे यूनिवर्सिटी की छवि धूमिल होती है। अब ऐसे अराजक तत्वों को रोकने का प्रयास किया जाएगा।
वीसी प्रो। एनके तनेजा ने दीक्षांत समारोह को लेकर डीन के साथ बैठक की। उन्होंने दीक्षांत समारोह के बाबत कई दिशा-निर्देश दिए। वहीं, अनुशासन बनाए रखने के लिए वीसी ने बैठक की। इसमें डीन व खासतौर से यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टल बोर्ड से कहा है कि समारोह के दौरान अगर कोई हंगामा या व्यवधान करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
गाइडलाइन का होगा पालन
इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में कोविड गाइडलाइन का भी पालन होगा। वीसी ने सभी से मास्क पहनकर आने के लिए भी निर्देश दिया है। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा। वीसी ने डीन व प्रशासन समिति को कार्य बांटने और पूरी प्लांनिग जमा करने के निर्देश दिए हैं। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि समारोह को लेकर पूरी तैयारियां है। कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को अपनाया जाएगा।