मेरठ (ब्यूरो)। दो दिन पहले हापुड़ रोड पर धागा व्यापारी के यहां हुई लाखों की डकैती की घटना का खुलासा न होने पर शुक्रवार को व्यापारियों ने पीडि़त व्यापारी के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की और पुलिस के खिलाफ रोष जताया।
पुलिस पर उठता है सवाल
पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पं। आशु शर्मा संगठन के पदाधिकारी ने पूरी घटना की जानकारी ली और पीडि़त परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान पं। आशु शर्मा ने फोन से पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर घटना के जल्द खुलासे की मांग की। पं। आशु शर्मा ने कहा की घटना पुलिस के इकबाल को चुनौती देती है। पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर इतनी बड़ी घटना का हो जाना पुलिस चेकिंग तथा गस्त पर सवाल उठाता है।
जल्द बरामदगी की मांग
महानगर अध्यक्ष विजय राठी ने व्यापारी की लूटी गई रकम व ज्वेलरी पूर्ण रूप से बरामदगी की मांग की शहर अध्यक्ष हाजी शारिक ने चेताया कि अगर जल्दी घटना का खुलासा नहीं होता तो संगठन पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का घेराव करेगा। इस दौरान मुख्य रूप से पीयूष वशिष्ठ, तंसीफ अहमद, आदेश अग्रवाल, जुबैर कुरैशी आदि मौजूद रहे।