मेरठ ब्यूरो। यूपी बोर्ड में माक्र्स बढ़ाने के लिए कुछ लोग ठगी कर रहे हैं। ऐसे में छात्र ठगी का शिकार हो रहे हैं। बोर्ड के सामने छात्रों से पैसे लेकर पास कराने के कई मामले सामने आए हैं। कुछ लोग छात्रों को पास कराने का सपना दिखाकर उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने तुरंत मामले पर एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद् के सचिव ने सभी जिलों को इमरजेंसी लेटर भेजकर अलर्ट किया है।
ठगी रोकने का प्रयास
परिषद् की तरफ से इस बात को बताया गया है। यूपी बोर्ड 2023 की हाईस्कूल, इंटर की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के नंबर बढ़ाने के नाम पर उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं। कुछ साइबर ठग स्टूडेंट्स को नंबर बढ़ाने, पास करवाने की जिम्मेदारी लेते हुए उनसे पैसे मांग रहे हैं। पेरेंट्स और स्टूडेंट्स को नंबर बढ़ाने के नाम पर ठगा जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद् का नाम खराब कर रहे हैं। फोन करके ये साइबर ठग पैरेंट्स और छात्रों को गुमराह कर रहे हैं।
ठगों की कॉल्स के चक्कर में न पड़े
परिषद् सचिव कमलेश का कहना है कि इन ठगों की कॉल्स के चक्कर में न आएं। पास होने या नंबर बढऩे के लालच में आकर किसी प्रकार का पैसा इन लोगों को न दें। बल्कि जिनके पास ये फोन आते हैं तो फौरन उसकी जानकारी परिषद् या अपने जिले में शिक्षा विभाग के अफसरों को दें। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के सचिव की तरफ से एक पत्र सभी जिलों में भेजा गया है।
डीआईओएस को भेजा लेटर
डीआईओएस को परिषद् ने लेटर भेजकर अलर्ट किया है। डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया कि सभी को जागरुक किया जा रहा है वो इस तरह के झांसे में न आए, अगर कोई ऐसा मिलता है तो उसकी तुरंत सूचना दे।