मेरठ (ब्यूरो)। सीबीएसई ने एलओसी यानि लिस्ट ऑफ कैंडिडेट फार्म भरने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैैं। सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स और संबद्ध स्कूलों को चेतावनी दी है कि यदि सभी विषयों को लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स फॉर्म में सही ढंग से नहीं भरा गया या उनमें कोई गलती हो जाती है, तो संबंधित छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसको लेकर अब सिटी कोर्डिनेटर ने भी सभी स्कूलों को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सीबीएसई के दिए निर्देशों का पालन करें और फार्म ध्यान से भरें। सीबीएसई ने दावा किया कि बीते समय में बोर्ड ने पाया है कि स्कूल और स्टूडेंट्स फॉर्म भरते समय पूरी एहतियात और ईमानदारी नहीं दिखाते हैं। ऐसे में बोर्ड को कई तरह की कमियां देखने को मिलती हैैं। जिसके चलते आगे विभिन्न परेशानियां आती है। इसलिए इस बार पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सीबीएसई ने जारी किया नोटिस
ऐसे में बोर्ड की ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि एलओसी जमा होना शुरू हो गया है, इसलिए इस नोटिस के साथ सभी स्कूलों को एक बार फिर यह याद दिलाया जाता है कि एलओसी में डेटा सही ढंग से भरना कितना जरूरी है। एलओसी जमा करने के बाद विषय सुधार पर किसी भी तरह से विचार नहीं किया जाएगा। इसी लिए प्रिंसिपल्स और स्कूलों को निर्देश दिया जाता है कि वे उम्मीदवारों की जानकारी भरने से पहले एलओसी के नोटिस को ध्यान से पढ़ें। विवरण भरने के लिए नियुक्त कर्मचारियों को उक्त परिपत्र में निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाना चाहिए, ताकि गलतियों से बचा जा सके। माता-पिता को भी गलत डेटा भरने के परिणामों से अवगत कराया जाना चाहिए।

ये जिम्मेदारी स्कूलों की
सीबीएसई ने यह भी साफ कर दिया है कि एलओसी में हुई गलतियों में सुधार के लिए बाद में कोई विंडो उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। इसलिए स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि भरा गया डेटा सही है। सीबीएसई ने कहा है कि यह जिम्मेदारी स्कूलों की है कि सही डेटा अपलोड हो। सीबीएसई के सिटी कोर्डिनेटर सुधांशु शेखर ने भी स्कूलों को कहा है कि वो एलओसी को ध्यान से चेक कर लें। उनका कहना है कि किसी स्टूडेंट का नुकसान नहीं होना चाहिए।

कुछ स्कूलों से ऐसी दिक्कतें आई है, लेकिन इसबार सीबीएसई ने अलर्ट किया है अगला चांस नहीं दिया जाएगा, इसलिए सभी टीचर्स को भी अलर्ट कर दिया गया है पूरा ध्यान रखें।
अनिता त्रिपाठी, प्रिंसिपल सिटी वोकेशनल

इसबार हम भी अपने स्टूडेंट्स व टीचर्स को कह रहे हैं कई बार चेकिंग करें, डाटा बिल्कुल ठीक भरा जाना चाहिए।
संजीव अग्रवाल, प्रिंसिपल बीएनजी

टीचर्स को स्टूडेंट्स को अलर्ट किया जा रहा है वो अपने हर डाटा को तीन बार चेक करें तभी फाइनल संबिट करें, ताकि कोई परेशानी न हो।
एके दुबे प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल