मेरठ (ब्यूरो)। पीवीवीएनएल के 37 लाख बकायेदार उपभोक्ताओं के सापेक्ष करीब 992271 उपभोक्ताओं ने ही 31 जनवरी तक लागू रही एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ उठाया। मगर बकाये में 50 फीसदी से 100 फीसदी सरचार्ज छूट होने के बाद भी 28 लाख से ज्यादा बकायेदार मुफ्त की बिजली का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, योजना का लाभ लेने वालों का 10592.74 रुपये सरचार्ज भी माफ किया गया। बावजूद इसके बकाया जमा न करने वाले बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग आरसी जारी कर उनके कनेक्शन काटने की तैयारी में जुट गया है।

दी गई थी छूट
योजना के अंतर्गत दो किलोवाट कनेक्शन तक के उपभोक्ताओं को ब्याज में 100 और दो से पांच किलोवाट कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 50 फीसदी तक की छूट दी गई थी।

10 लाख तक बिल
जनपद में करीब साढ़े तीन हजार बड़े बकाएदार हैं, जिन पर बिजली विभाग का एक लाख से 10 लाख रुपये तक बिजली बिल बकाया है। ऐसे बड़े बकायेदारों को तीन बार नोटिस भी भेजा जा चुका है।

बकाया हुआ माफ
बिजली विभाग के ओटीएस वसूली पर नजर डालें तो 30 जनवरी तक मेरठ जोन के छह जनपदों में 992271 बकायेदारों ने 74992.64 लाख रुपए का बकाया जमा किया। इन बकायेदारों का 10592.74 लाख रुपए का बकाया माफ किया गया।

ये है वसूली की स्थिति
मेरठ क्षेत्र में 154767 उपभोक्ताओं ने 12122.51 लाख रुपए का बकाया जमा किया
गाजियाबाद क्षेत्र में 144380 उपभोक्ताओं ने 11537.38 लाख रुपए बकाया जमा किया
बुलंदशहर क्षेत्र में 135913 उपभोक्ताओं ने 9720.63 लाख रुपए बकाया जमा किया
सहारनपुर क्षेत्र में 200428 उपभोक्ताओं ने 15745.33 लाख रुपए बकाया जमा किया
नोएडा क्षेत्र के 41626 उपभोक्ताओं ने 4900.26 लाख रुपए बकाया जमा किया
मुरादाबाद क्षेत्र के 315157 उपभोक्ताओं ने 20966 लाख रुपए बकाया जमा किया

एक लाख से अधिक के बकायेदार
14 जनपदों में एक लाख से अधिक कुल 113337 बकायेदार
मेरठ में 9625
गाजियाबाद में 3383
बुलंदशहर में 17208
मुरादाबाद में 29285
नोएडा में 6715
सहारनपुर में 47121

डिस्कॉम के अंतर्गत बकायेदारों की स्थिति
मेरठ में 542131
गाजियाबाद में 335051
बुलंदशहर में 546395
मुरादाबाद में 1508619
नोएडा में 144715
सहारनपुर क्षेत्र में 975982

ओटीएस का 10 लाख के करीब बकायेदारों ने लाभ उठाया। जो उपभोक्ता इस योजना में शामिल नहीं हो पाए, उनके खिलाफ आरसी जारी कर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
विजय पाल, एसई सिटी