मेरठ (ब्यूरो)। रविवार को गढ़ रोड स्थित एक होटल में पंजाब चाणक्य डेयरी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सुपर एचएफ आइसक्रीम ब्रांड को लांच किया। ब्रांड को पंजाब व हिमाचल में सफलता मिलने के बाद अब पश्चिमी उप्र के मार्केट में लांच किया गया है।

वीडियो से समझाई प्रक्रिया
प्रोडक्ट की लांचिंग के अवसर पर जानकारी देते हुए कंपनी के एमडी चाणक्य दत्त और जनरल मैनेजर अतुल शर्मा ने बताया कि पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ स्थिति चाणक्य डेयरी प्रोडक्ट्स, मिल्क प्रोडक्टस के साथ बेकरी प्रोडक्टस व मिठाई के साथ-साथ आइसक्रीम प्रोडक्ट तैयार करते हैं। सभी प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाए रखने का लगातार प्रयास जारी रहता है। पिछले 20 वर्षों से दुग्ध उत्पादों में हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तरांचल के मार्केट पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। इस दौरान कंपनी ने उपस्थित लोगों को वीडियो के माध्यम से उत्पादन प्रक्रिया और कंपनी की प्रोसेस से अवगत कराया। सुपर एचएफ आइसक्रीम ब्रांड की लांचिंग पर विभिन्न आइसक्रीम विक्रेता व मंडप स्वामी मौजूद रहे।

रेट कम, क्वालिटी बेहतर
लांचिंग के अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर चाणक्य दत्त और जनरल मैनेजर अतुल शर्मा समेत डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनेश जैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। विनेश जैन ने बताया कि सिटी के लोगों के बीच अब आइसक्रीम में बेहतर स्वाद का एक विकल्प उपलब्ध होगा। इसकी क्वालिटी अन्य आइसक्रीम से बेहतर होगी और रेट भी अन्य कंपनियों से कम होंगे। इस दौरान कंपनी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वितरक शरद गुप्ता समेत सेल्स मैनेजर अजयवीर सिंह मौजूद रहे।