72 प्रतिशत लोगों ने कराया क्लस्टर अभियान के तहत 5 दिन में टीकाकरण

पर्याप्त वैक्सीन के बाद भी शत-प्रतिशत नहीं हो रहा वैक्सीनेशन

Meerut। स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों और जागरूकता अभियानों के बावजूद वैक्सीनेशन अभियान में मनमुताबिक परिणाम सामने नहीं आ पा रहे हैं। बीती 5 जुलाई से 9 जुलाई तक के क्लस्टर अभियान में कुल 72 प्रतिशत लोगों ने ही टीकाकरण कराया। पर्याप्त डोज होने के बाद भी फिलहाल विभाग लोगों को इस अभियान में शामिल नहीं कर पा रहा है।

ये है आंकड़ों की कहानी

टारगेट----अचीवमेंट

5 जुलाई- 12200-7393

6 जुलाई- 14700-9363

7 जुलाई -11900-9771

8 जुलाई- 11900-9608

9 जुलाई-12350-9350

कुल टारगेट रहा- 63050

कुल अचीवमेंट हुआ- 45485

मिल रही हजारों डोज

जिले में फिलहाल कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं हो रही है। हर दिन 20 हजार से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा जा रहा है। जबकि क्लस्टर अभियान में ही 12 से 14 हजार लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए टारगेट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 5 दिनों में 63 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जाना था, लेकिन करीब 45 हजार लोगों ने ही टीका लगवाया है।

जानकारी का अभाव

बिना रजिस्ट्रेशन कराए जिले में क्लस्टर अभियान के तहत 18 से 44 साल व 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस दौरान लोगों के सेंटर्स पर न पहुंचने की वजह जानकारी का अभाव है। पर्याप्त प्रचार-प्रसार और सेंटर्स की जानकारी न होने की वजह से लोग यहां पहुंच नहीं पा रहे हैं।

43.8 प्रतिशत का टीकाकरण

शनिवार को चले वैक्सीनेशन के तहत कुल 43.8 प्रतिशत लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। इस दौरान 18 से 44 साल के 3649 लोगों ने वैक्सीन लगवाई जबकि कुल 8503 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

क्लस्टर अभियान के तहत लोगों को व्यापक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। कई कैंप भी लगवाएं जा रहे हैं।

डा। प्रवीण गौतम, डीआईओ, मेरठ