मेरठ, (ब्यूरो)। सोमवार देर रात भावनपुर के दतावाली स्थित रेड कारपेट मैरिज हॉल में पॉश कालोनी के रहने वाले एक व्यापारी के बेटे की शादी समारोह में दूल्हे की भांजी से दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। पता चला कि युवती काफी देर से कार्यक्रम के बीच से गायब थी। परिजनों ने उसे तलाश किया, तो वह बैंक्वेट हॉल के एक कमरे के बाथरूम में मृत मिली। उसके पास नशे में धुत एक युवक मिला। युवती की हालत देखकर युवती के परिजन बिफर गए और गुस्से में नशे में धुत युवक के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद परिजनों ने युवती और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
सड़क पर बैठे परिजन
इस मामले में गुस्साए परिजनों ने मंगलवार सुबह गढ़ रोड पर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा कर जाम लगा दिया। सैकड़ों की संख्या में युवती पक्ष के लोग गढ़ रोड पर पहुुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी समेत बैंक्वेट हॉल सील करने की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। सूचना पर एसपी सिटी समेत मेडिकल, भावनपुर, नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने रोड खाली नहीं की। बाद में बैंक्वेट हॉल के बाउंसरों पर मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन और हॉल सील किए जाने के बाद ही परिजनों ने प्रदर्शन खत्म किया।
पूर्व विधायक ने दिया आश्वासन
इस दौरान पूर्व विधायक रविंद्र भड़ाना ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन इसका भी कोई लाभ नहीं हुआ। युवती के परिजन पुलिस के लिखित आश्वासन पर ही अड़े रहे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
सील हुए मंडप
वहीं परिजनों के प्रदर्शन के चलते मंगलवार दोपहर पुलिस ने भावनपुर के दतावाली स्थित रेड कारपेट मैरिज हॉल को सील कर दिया। मंडप में मंगलवार को दूसरी शादी की तैयारी चल रही थी और हलवाई समेत साज सज्जा वाले मंडप के अंदर काम कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस की कार्रवाई से खलबली मच गई। पुलिस ने काम बंद करा दिया। पुलिस ने जैसे ही बताया कि मंडप पर सील की कार्रवाई होने वाली है, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने अपना सारा सामान निकाल कर पिछले रास्ते से बाहर रख दिया। इसके बाद मंडप में होने वाली शादी के कार्यक्रम को आनन फानन में गढ़ रोड स्थित दूसरे बैैंक्वेट हॉल में शिफ्ट किया गया।
सिपाही को बचाने में जुटी पुलिस
शादी समारोह के मंडप के एक कमरे के बाथरूम में युवती की नग्न हालत में लहूलुहान लाश मिली थी। उसी कमरे में यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल रवि बालियान शराब पिए हुए हालत में पड़ा मिला था। परिजनों की मानें तो पुलिस इस मामले में आरोपी कांस्टेबल को बचाने का प्रयास कर रही है जबकि युवती की हत्या में परिजनों ने मंडप प्रबंधन पर भी शक जताया है।
मैरिज हॉल की सीसीटीवी फुटेज देखकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मी कमरे में सोया हुआ मिला था उससे पूछताछ की जा रही है। युवती के साथ एक युवक भी मंडप से घंटो से गायब था। इन सभी पक्षों की जांच की जा रही है।
- प्रभाकर चौधरी, एसएसपी