मेरठ ब्यूरो। वैसे तो होर्डिंग, फ्लेक्स और विज्ञापन पट प्रचार के माध्यम हैं, लेकिन शहर के कुछ बाजारों में अवैध विज्ञापन पट हादसों का कारण बने हैं। मार्केट में जगह-जगह हवा में लटके अवैध होर्डिंग्स और फ्लैक्स पब्लिक के लिए परेशानी का सबब बने हैं। हालत यह है कि आंधी तूफान के समय ये हवा में लटके अवैध विज्ञापन पट टूट कर गिर जाते हैं इससे राह चलते लोगों को चोट लगने का डर बना रहता है। कुछ ऐसा ही हाल पीएल शर्मा रोड का बना हुआ है जहां कई बार इस प्रकार हादसे हो चुके हैं। ऐसे में स्थानीय व्यापारी अंकुर बंसल ने सोशल मीडिया पर टवीट इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ताक पर रखे मानक शहर की सबसे प्रमुख पीएल शर्मा रोड हवा में लटके अवैध विज्ञापन पटों से ढकी हुई है। कचहरी चौराहे से बेगमपुल तक पूरी रोड पर हजारों की संख्या में अवैध हैंगिंग एड फ्लैक्स लगे हुए हैं जिनमें से शायद ही किसी विज्ञापन पट का टैक्स निगम को मिलता हो। यह हाल सिर्फ पीएल शर्मा रोड ही नही शहर के अधिकतर प्रमुख बाजारों की यही स्थिति है। इन विज्ञापनों को मामूली रस्सी के साथ बांध दिया जाता है जो जरा सी तेज हवा या बरसात में टूट कर सड़क पर गिर जाते हैं। ऐसे में इन विज्ञापन पटों के गिरने से सड़क पर चलने वाले वाहन स्वामी कई बार चोटिल हो चुके हैं। विज्ञापनों का फैला जाल पीएल शर्मा रोड पर हैंगिंग विज्ञापन बोर्ड के जाल के साथ दुकानों के बाहर रोड साइड दोनों तरफ एलईडी डिस्पले बोर्ड का जाल फैला हुआ है। हालत यह है कि रोड साइड लगे फिक्स डिस्पले बोर्ड के कारण पीएल शर्मा रोड के दोनो तरफ अवैध अतिक्रमण रहता है और पूरा दिन बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। लोग विज्ञापन पट के कारण अपने दुपहिया या चौपहिया वाहन तक सड़क किनारे पार्क नही कर पाते हैं।

शिकायत पर हुई खानापूर्ति इन अवैध विज्ञापन पट के खिलाफ पीएल शर्मा रोड के व्यापारियों ने निगम से शिकायत की तो विज्ञापन प्रभारी ने कुछ विज्ञापन पट को हटा कर खानापूर्ति कर दी। जबकि सैकड़ों विज्ञापन पट और उनके फ्रेम अभी तक हवा में लटके हुए हैं। इस मामले में कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन विज्ञापन प्रभारी द्वारा फर्जी गवाह दिखाकर बिना अवैध होर्डिंग हटाए कार्यवाही दिखा दी जाती है। - अंकुर बंसल

इन विज्ञापन पट के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कभी भी तेज हवा में तो कभी बंदरों के कारण बीच सड़क में यह फ्लैक्स टूट कर गिर जाते हैं। इनके साथ लगा लोहे का फ्रेम राहगीरों को चोट पहुंचा देता है। - सरबजीत कपूर इन बोर्ड का ना तो निगम को किराया मिलता है और ना ही इनकी अनुमति ली गई है। फिर निगम इन पर कार्यवाही क्योंं नही करता। नियमानुसार विज्ञापन पट लगाए जाने चाहिए। - आकाश जैन

भारी भरकम लोहे के फ्रेम के साथ विज्ञापन फ्लैक्स हवा में लटका दिए जाते हैं। किसी प्रकार का कोई मानक इन पर लागू नही होता है। बिजली के तारों तक को ये बोर्ड क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। - अनिल जोंस

पीएल शर्मा रोड पर लगे सभी फ्लैक्स व होडिंग अवैध हैं। इनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। विज्ञापन के लिए नए टेंडर जारी कर दिए गए हैं केवल उन्हीं के माध्यम से विज्ञापन पट लगाए जाएंगे। - विवेक कुमार, विज्ञापन प्रभारी