मेरठ (ब्यूरो). विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मेरठ जनपद के 2962 मतदान स्थलों पर मतदान की प्रक्रिया धीमी शुरुआत के साथ शुरु हुई और शाम तक मतदान की गति बढऩे से मतदान का प्रतिशत 65 प्रतिशत पार कर गया। सुबह 7 बजे 9 प्रतिशत तक के कम वोटिंग प्रतिशत के बाद से 11 बजे तक प्रतिशत मात्र 17 तक हुआ। लेकिन दोपहर बाद मतदान ने गति पकड़ी और 3 बजे तक मतदान 47 प्रतिशत पहुंच गया। मतदान के अंतिम एक घंटे में भी मतदाताओं जमकर वोट डाला।

दोपहर एक बजे से बढ़ा मतदान
गुरुवार की सुबह मौसम सर्द रहने व कोहरा छाये होने का असर मतदान पर भी पड़ा। सुबह सात से 9 बजे तक जनपद में कुल 9 प्रतिशत रहा। इसके बाद नौ से 11 बजे तक भी 17 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 11 बजे के बाद निकली धूप निकलने पर मतदाताओं की कतार बढऩी शुरु हो गई। 11 से दोपहर एक बजे तक मतदान 34 प्रतिशत तक गया। ऐसे ही एक से 3 बजे तक भी मतदाताओं ने खूब अपना वोट डाला और मतदान 48.21 प्रतिशत तक पहुंच गया।

धीमी पड़ी रफ्तार
दोपहर में वोटर्स की रफ्तार के बाद तीन से पांच बजे तक वोटिंग की गति धीमी हो गई जिसके चलते इन दो घंटों में मतदान बढ़कर 55.70 फीसद रहा। इसके बाद पांच से शाम छह बजे तक मतदाताओं ने एक बार फिर उत्साह दिखाया और मात्र एक घंटे में 10 प्रतिशत मतदान के साथ मतदान 65.39 प्रतिशत हो गया।

मतदान में आगे रहे किठौर व सिवालखास
मतदान के मामले में सातों विस क्षेत्र में किठौर सबसे आगे रहा। यहां 70.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद सिवालखास में भी मतदाताओं ने खूब मतदान किया और यहां 69 फीसद मतदान हुआ। तीसरे नंबर पर मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र रहा। यहां 65.73 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया।

यह रही मतदान प्रतिशत की स्थिति
विस क्षेत्र मतदान
किठौर 70.13
सिवालखास 69.00
मेरठ शहर 65.73
हस्तिनापुर 65.00
सरधना 63.90
मेरठ दक्षिण 62.90
मेरठ कैंट 61.08