मेरठ (ब्यूरो)। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने शनिवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर प्राथमिकता खंड से आगे के खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान एमडी ने उन्होंने मुराद नगर से लेकर शताब्दी नगर (मेरठ) तक सभी स्टेशनों और वायाडक्ट के निर्माण कार्य जिसमें मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ, मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी और शताब्दी नगर स्टेशन का निरक्षण किया।

फिनिशिंग पर मुरादनगर स्टेशन
निरीक्षण की शुरुआत मुरादनगर स्टेशन से हुई। दुहाई से मुरादनगर के बीच ट्रैक बिछाने का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया गया है। रैपिडएक्स ट्रेनों का हाई स्पीड ट्रायल रन मुरादनगर तक किया जा रहा है। इस स्टेशन के कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल के तैयार होने के बाद अब यहां फिनिशिंग के साथ लिफ्ट और एस्कलेटर लगाने का कार्य भी आरंभ हो चुका है। इस स्टेशन में दो प्रवेश- निकास द्वार बनाए जा रहे हैं, जिनका निर्माण कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान एमडी के साथ एनसीआरटीसी के सभी निदेशक एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मोदी नगर में छत के इस्टॉलेशन
इसके बाद अधिकारियों ने मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन के निर्माण का जायजा लिया। इन दोनों स्टेशनों का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है। स्टेशन के कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। स्टेशन की प्री-फैब्रिकेटेड छत के इस्टॉलेशन का कार्य आरंभ होने वाला है। मोदी नगर में बनाए जा रहे इन दोनों स्टेशनों के तैयार होने से यहां की आबादी के लिए दिल्ली व मेरठ की ओर यात्रा करना बेहद आसान हो जाएगा।

प्लेटफार्म लेवल का काम तेज
उन्होंने मेरठ साउथ स्टेशन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस स्टेशन में ग्राउंड, मैजऩीन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल बनाए जा रहे हैं। इस सेक्शन में आरआरटीएस वायाडक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के ऊपर से गुजऱ रहा है, जिसके कारण इस स्टेशन की ऊंचाई ज़मीन से तुलनात्मक रूप से काफ़ी ऊपर है। इस स्टेशन के मैजऩीन और कॉनकोर्स लेवल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और स्टेशन के प्लेटफॉर्म लेवल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी स्टेशन से मेरठ के लिए मेट्रो सेवा की शुरुआत होगी, जिसके लिए स्टेशन में एक अतिरि1त प्लेटफार्म और तीसरा ट्रैक बिछाया जाएगा।

कॉनकोर्स लेवल का काम पूरा
अधिकारियों ने शताब्दी नगर स्टेशन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। प्लेटफार्म लेवल तैयार किया जा रहा है। मुरादनगर से शताब्दी नगर तक इस खंड की लंबाई लगभग 31 किमी है। इस खंड में 31 में से लगभग 27 किमी के हिस्से में वायाडक्ट निर्माण पूर्ण हो चुका है। मुराद नगर से आगे की ओर ट्रैक बिछाने का कार्य भी जल्द आरंभ हो जाएगा। गौरतलब है कि रैपिडएक्स ट्रेनों के संचालन के दूसरे फेज़ में मुराद नगर से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी। वर्तमान में प्राथमिकता खंड ट्रेनों के परिचालन के लिए तैयार है।