मेरठ (ब्यूरो)। मेडिकल कालेज में दिल के मरीजों की सभी प्रकार की बीमारियों का हर संभव इलाज उपलब्ध हो रहा है। इस क्रम में दिल में छेद की समस्या का भी अब इलाज कर मरीजों की समस्या को दूर किया जा रहा है। मंगलवार को भी दिल में छेद से परेशान एक 14 वर्षीय बालिका का सफल ऑपरेशन किया गया।

वीएसडी की समस्या को किया दूर
मेडिकल कॉलेज की मीडिया प्रभारी डॉ। बीडी पांडे ने बताया कि मेरठ निवासी साक्षी उम्र 14 साल को पिछले 5 महीने से सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत थी। मरीज ने मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विभाग की ओपीडी में डॉ। धीरज सोनी से संपर्क किया। डॉ। धीरज सोनी ने बताया कि मरीज के सीने में दर्द की शिकायत थी। मरीज का ईको किया गया, जिसमें पता चला कि मरीज के दिल में 6 मिलीमीटर का छेद है जिसे मेडिकल की भाषा में वीएसडी कहते हैं। हार्ट का प्रेशर भी बड़ा हुआ था।

डिवाइस क्लोजर विधि से इलाज
मरीज के तीमारदार को वीएसडी डिवाइस क्लोजर विधि द्वारा दिल का छेद बंद करने की सलाह दी गई थी तीमारदारों ने स्वीकृति प्रदान की। मरीज को भर्ती किया गया डॉ। धीरज सोनी, डॉ। शशांक पांडे एवं उनकी टीम ने डिवाइस क्लोजर विधि द्वारा दिल का छेद बंद किया। प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने डॉ। धीरज सोनी, डॉ। शशांक पांडे एवं उनकी टीम को बिना चीरा लगाएं सफल ऑपरेशन करने के लिए बधाई दी।