6850 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित
मंगलवार को 18 हजार से ज्यादा को लगा टीका
Meerut। कोरोना रोधी वैक्सीन का संकट खत्म होने के बाद जिले में लगातार वैक्सीनेशन सत्र चलाए जा रहे हैं। इसके तहत जिले में बुधवार को 21 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। डीआईओ ने बताया कि कुल 6850 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है।
70.1 प्रतिशत टारगेट
डीआईओ ने बताया कि मंगलवार को जिले में कुल 71 जगहों पर वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए थे। इसमें 17 केंद्र कलस्टर अभियान के तहत बनाए गए, जहां कुल 8339 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसमें चार केंद्रों पर को-वैक्सीन लगाई गई। वहीं 54 केंद्रों पर रेग्यूलर टीकाकरण हुआ। कुल 71 केंद्रों पर 185463 लोगों ने इस दौरान वैक्सीन लगवाई।
13 लाख से ज्यादा वेटिेंग
जिले में 18 प्लस आयुवर्ग के तहत लग रहे कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए अभी 13 लाख से ज्यादा लोग वेटिंग में हैं। विभाग की ओर से इस ग्रुप में अभी 25 प्रतिशत टारगेट ही अचीव हुआ है। 20 जुलाई तक जिले में सभी वर्गो के तहत कुल दो लाख 36 हजार 225 लोगों को टीका लग चुका है।
बुधवार तक का स्टाक हमारे पास है। इसके आधार पर टीकाकरण करवाया जा रहा है।
डॉ। प्रवीण गौतम, डीआईओ, मेरठ